स्वतंत्र समय, ग्वालियर
विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद अब भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी रिलेक्स मोड़ में नजर आए हैं। पिछले एक महीने से प्रत्याशी सुबह 6 बजे से रात-रातभर प्रचार, जनसम्पर्क के लिए निकले थे, लेकिन शनिवार को मतदान के अलगे दिन चुनावी थकान को भूलकर प्रत्याशी बूथ प्रभारियों से मिलकर चुनाव का फीडबैक लेते हुए नजर आए हैं। यहां भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों ने अपने-अपने बूथ लेवल प्रभारियों से जाना है कि कहां उनको कितना वोट मिल रहा है। कहां स्थिति फंस रही है। शनिवार को दिन भर प्रत्याशी कार्यकर्ताओं व आम लोगों में व्यस्त नजर आए। भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर, माया सिंह जहां घर में ही कार्यकर्ताओं व बूथ प्रभारियों से मिले तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा, सतीश सिकरवार ऑफिस पहुंचकर अपने खास लोगों से मुलाकात की है।
ग्वालियर में विधानसभा चुनाव के चलते पिछले एक से डेढ़ महीने से भाजपा, कांग्रेस व आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी व सपा के प्रत्याशियों का नियम बन गया था कि सुबह 6 बजे उठकर जन सम्पर्क के लिए निकलना था। सुबह-सुबह निकलने के बाद रात को 10 से 11 बजे तक घर वापस लौटना होता था। दोपहर का खाना भी जनसम्पर्क के दौरान यह प्रत्याशी करते थे। शुक्रवार (17 नवंबर) को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने के बाद यह प्रत्याशी 18 नवंबर शनिवार को रिलेक्स मोड़ में तो नजर आए, लेकिन पूरी नजर 3 दिसंबर को आने वाले परिणाम पर केन्द्रित थीं। शनिवार सुबह चुनावी थकान भूलकर नेताओं ने अलग-अलग अंदाज में चुनाव और मतदान से जुड़ा फीडबैक ही लिया है।
प्रद्युमन ने घर पर ही ली कार्यकर्ताओं की बैठक
ग्वालियर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सुबह उठने के साथ ही पहले डॉक्टर से परामर्श लिया, क्योंकि जनसम्पर्क के दौरान भी उनकी तबीयत एक दो बार बिगड़ी थी। डॉक्टर ने कुछ ट्रीटमेंट किया उसके बाद वह घर के पार्क में ही धूप में बैठे और उनके लिए एक-एक बूथ पर काम संभाल रहे प्रभारियों से फीडबैक लिया कि कहां क्या हालात हैं। किन बूथ पर अपन जीत रहे हैं और कहां कमी रह गई।
कांग्रेस प्रत्याशी सुनील ने भी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की
ग्वालियर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा ने अपने घर में बने ऑफिस में सिलेक्टेट कार्यकर्ताओं से विशेष मुलाकात की है। उन्होंने भी चुनाव के संबंध में ही बातचीत की है। जाना है कि कहां-कहां उनकी स्थिति प्रद्युम्न से अच्छी हो रही है और किसी बूथ पर वह कुछ कमजोर पड़ रहे हैं।
माया सिंह ने घर में की मुलाकात
ग्वालियर पूर्व से भाजपा प्रत्याशी माया सिंह ने अपने घर में ही परिवार के सदस्यों और कुछ खास लोगों से मुलाकात की है। पहले उन्होंने कार्यकर्ताओं को मिठाई और चाय बिस्किट खिलाए फिर मतदान के पूरे दिन का हाल समझा। साथ ही किन-किन बूथ को वह जीत रहे हैं और कहां पिछड़ रहे हैं पूरी जानकारी ली है।
जोश में कार्यकर्ताओं से मिले कांग्रेस प्रत्याशी सतीश
ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार पूरे जोश के साथ कार्यकर्ताओं से घर के नीचे ही बने ऑफिस में मिले हैं। उन्होंने एक-एक क्षेत्र में वोटिंग को लेकर गणित समझा। सतीश सिकरवार अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आए। उन्होंने कार्यकर्ताओं की पूरी लगन के साथ चुनाव में मेहनत करने पर प्रशंसा भी की है।
आप प्रत्याशी ने आज भी लोगों से किया जनसम्पर्क
ग्वालियर दक्षिण से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पंकज गुप्ता ने रोज की तरह ही रूटीन अपनाया है। वह सुबह-सुबह ही जनसम्पर्क करने क्षेत्र की जनता के बीच निकल गए। उन्होंने आम लोगों के घर व मोहल्ला में पहुंचकर उनसे बातचीत की। उनका कहना था कि मेर लक्ष्य जीत-हार से ज्यादा आमजन की सेवा करना है।