मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र देकर दी शुभकामनाएं, सौरभ ने बनाया क्षेत्र का मान, सीएम इंटर्न बनने पर मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
मोहन योगी/ओबैदुल्लागंज- मध्यप्रदेश शासन द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में युवाओं के समग्र विकास के लिए अटल बिहारी वाजपेई नीति विश्लेषण एवं सुशासन संस्थान द्वारा प्रारंभ की गई ‘मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप योजना’ का शुभारंभ राजधानी भोपाल में किया गया, जिसमें सीएम इंटर्न व जनसेवा मित्र के रुप में ग्राम तामोट के सौरभ चौहान को उनकी सामाजिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों के आधार पर साक्षात्कार उपरांत चयनित होने पर उन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच पर शुभकामना सन्देश एवं नियुक्ति पत्र प्रदान किया। सौरभ चौहान ने कहा कि यह खुशी की बात है कि हम युवाओं को मुख्यमंत्री जी के द्वारा इंटर्नशिप करने का अवसर मिल रहा है, इंटर्नशिप के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को हम जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे, जो प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
ज्ञात हो कि इंटर्नशिप में प्रदेश भर के 4000 से अधिक युवाओं को चयनित किया गया है, जिसमें तामोट के सौरभ चौहान, सचिन चौहान एवं कल्पना मेहरा भी शामिल है। सौरभ को पूर्व में सामाजिक गतिविधियों के लिए राज्यपाल लालजी टंडन द्वारा सम्मानित किया जा चुका है ,वें एनवाईकेएस सहित अनेक सामाजिक संगठनों में भी सक्रिय भूमिका निभाते है।