हत्यारों के घर पर बुलडोजर नहीं चलाया तो धरने पर बैठेंगे कांग्रेसी

स्वतंत्र समय, गुना

छतरपुर जिले की राजनगर सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान हुई कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या पर गुना सहित प्रदेशभर में कांग्रेसजन आक्रोशित हैं। रविवार को स्थानीय नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर हत्यारों को गिरफ्तार कर उनके अवैध मकानों पर बुलडोजर नहीं चलाया गया तो कांग्रेस नेता गुना में धरने पर बैठ जाएंगे।
राजनगर हत्याकाण्ड को लेकर गुना जिला अध्यक्ष कांग्रेस अध्यक्ष मेहरबान सिंह धाकड़ ने रविवार को पत्रकारों से चर्चा की। धाकड़ ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी नातीराजा और उनके समर्थक शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटैरिया के समर्थकों ने कांग्रेस कार्यकर्ता तरुण व सलमान को वाहन से कुचल दिया। इस बर्बरता में सलमान की जान चली गई है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि हत्या करने वाले लोगों ने वारदात को अंजाम देने के बाद भी चुनाव प्रचार किया और वोट डालने भी पहुंचे। कुल मिलाकर कांग्रेस ने स्थानीय जिला प्रशासन की उदासीनता पर नाराजगी जाहिर की है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष के मुताबिक वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह इस मामले में पहले ही धरने पर हैं। फिलहाल खजुराहो पुलिस ने आश्वासन दिया है। लेकिन सोमवार तक सख्त कार्रवाई नहीं होती है तो गुना कांग्रेस भी धरना देगी और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। बता दें कि राजनगर हत्याकाण्ड मामले में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने खजुराहो थाना परिसर में धरना दिया है। कांग्रेस के तमाम बड़े नेता भी कार्रवाई कराने को लेकर लामबंद
हो गए हैं।