कार्यक्रम में शादी योग्य युवक-युवतियों ने दिया अपना परिचय

स्वतंत्र समय, श्रीधाम
विगत दिवस समीपवर्ती ग्राम मुंआरघाट मां नर्मदा तट पर साहू समाज ने दीपावली मिलन समारोह धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम नगर के समस्त स्वजातीय बंधु मातृशक्ति युवाओं मां नर्मदा मैयाजी के तट पर पहुंच कर नर्मदा मैयाजी एवं मां कर्मा देवी की पूर्ण विधि विधान मंत्रोच्चारण के साथ पूजन अर्चन आरती वंदन की। इसके बाद सभी ने आपस में एक दूसरे को दीपावली पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दी।

साहू समाज अध्यक्ष भगवानदास साहू समाज की एकता संप्रभुता एवं उत्थान के लिए अपने विचार रखे। आगामी 7 जनवरी 2024 को करेली में होने जा रहे मध्यप्रदेश साहू समाज के प्रांतीय अधिवेशन एवं प्रांतीय परिचय सम्मेलन के आयोजन में अपने विवाह योग पुत्र-पुत्री के बायोडाटा एवं सभी व्यापारियों से अपने-अपने प्रतिष्ठानों के विज्ञापन के लिए प्रेरित किया।  साथ ही महिला मंडल कार्यकारिणी का गठन कर अनसूया साहू को अध्यक्ष चुनाने के बाद सभी ने स्वादिष्ट लाजवाब दाल बाटी भरता चूरमा लड्डू पुलाव को खाकर आनंद उठाया। घनश्याम साहू महामाया एवं उनके भतीजे अरनाव साहू का जन्मदिन केक काटकर मीठा खिलाकर उपस्थित सभी सदस्यों ने उनको उपहार देकर शुभकामनाएं बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर गुलाब साहू, शिवशंकर, संजय, भोला साहू, पवन साहू, मोहित साहू, संगीत साहू, अमन साहू, शिवम साहू, सत्यम साहू, प्रदीप साहू, ओम प्रकाश साहू, आशीष साहू, साधना साहू, रचना साहू, सीता साहू, अनीता साहू, आशा साहू, श्वेता नीतू, संध्या, संगीता, लता साहू, रूपा साहू सहित अनेक स्वजातीय बंधु सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित थी।