स्वतंत्र समय, इंदौर
इंदौर से आने जाने वाली ट्रेनों को निरस्त किया गया है। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण यह ट्रेनें निरस्त की गई हैं। रतलाम मंडल की कई ट्रेनें इसके कारण प्रभावित हुई है। यह बदलाव 23 नवंबर से 28 नवंबर तक रहेगा। रतलाम मंडल ने जारी सूचना में बताया है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के शहडोल-रूपोंद-न्यू कटनी जंक्शन स्टेशनों के मध्य थर्ड लाइन के कमिशनिंग के लिए प्रस्तावित ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से आरंभ होने वाली एवं रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें निरस्त रहेंगी। निरस्त गाडिय़ां इस तरह हैं।
महू पटना के बीच स्पेशल वीकली ट्रेन
रेलवे ने त्योहारी सीजन के मद्देनजर महू से पटना के बीच विशेष साप्ताहिक ट्रेन चलाने की घोषणा की है। गाड़ी संख्या 09343 डॉ. आंबेडकर नगर-पटना 4-4 ट्रिप करेगी। यह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन डॉ. आंबेडकर नगर से पटना गुरुवार 30 नवंबर तक डॉ. आंबेडकर नगर स्टेशन से शाम 6.30 बजे निकलकर अगले दिन शाम 6.30 बजे पटना स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09344 पटना से चलकर डॉ. आंबेडकर नगर शुक्रवार 1 दिसंबर के बीच पटना स्टेशन से रात 9.30 बजे निकलकर अगले दिन रात 11.55 बजे पहुंचेगी। इस दौरान यह गाड़ी इंदौर, फतेहाबाद चंद्रावती गंज, उज्जैन, मक्सी जंक्शन, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुडवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशनों पर हॉल्ट लेगी।
इन गाड़ियों पर पड़ेगा असर…
गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर इंदौर एक्सप्रेस 23 नवंबर से 4 दिसंबर तक
गाड़ी संख्या 18233 इंदौर बिलासपुर एक्सप्रेस 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक
गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर सिटी शालिमार एक्सप्रेस, 25 नवंबर से 2 दिसंबर को
गाड़ी संख्या 20972 शालिमार उदयपुर सिटी एक्सप्रेस, 26 नवंबर एवं 3 दिसंबर को
गाड़ी संख्या 22830 शालिमार भुज एक्सप्रेस, 25 नवंबर एवं 2 दिसंबर को
गाड़ी संख्या 22829 भुज शालिमार एक्सप्रेस, 28 नवंबर एवं 5 दिसंबर को