स्वतंत्र समय, सारंगपुर
नगर में अतिक्रमणकारियों पर नगर पालिका की जेसीबी चल गई। बुधवार को पुलिस बल व एसडीएम की मौजूदगी में ए,बी से लेकर अकोदिया नाके तक का अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाने वाले दस्ते ने व्यापारियों से साफ कह दिया कि वह अपनी दुकानें हटा लें अन्यथा अगले दिन प्रशासन खुद हटा देगा। नगर में लग रहे जाम से लोगों को मुक्त कराने तथा आवागमन सुगम बनाने को अतिक्रमण हटाया जाना था। जिसको लेकर पूर्व में व्यापारियों को सूचित किया गया था। बुधवार को नगर पालिका के सीएमओ ,आर आई समेत नगर पालिका कर्मी जेसीबी लेकर अतिक्रमण हटाने के लिए आ गए। इस दौरान मजिस्ट्रेट के रूप में एसडीएम संजय उपाध्याय,टीआई शिवराज सिंह चौहान, सीएमओ लालसिंह डोंडिया, सुर्य प्रकाश झाला बिनोद गिरजे गोकुल पुष्पद समेत न,पा कर्मचारी व पुलिस बल अतिक्रमण हटाने के लिए सडक़ पर आ गया। जहां एबी रोड से अकोदिया नाके तक रोड के दोनों छोर का अतिक्रमण हटाया गया। बाकी बचे व्यापारियों को चेतावनी दी गई कि वह अगले दिन खुद अतिक्रमण हटा लें। अन्यथा प्रशासन अपने स्तर पर अतिक्रमण हटा देगा। इस अतिक्रमण हटाने के दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित छोटे छोटे दुकानदार नजर आए जो पटरियों पर सब्जी, पान की गुमटी व फल आदि बेच रहे थे।