स्वतंत्र समय, पांढुर्णा
17 नवंबर को वोट पडऩे के बाद हर गली मुहल्ले में सिर्फ एक चर्चा इन दिनों जोरों पर है कि आखिर इस बार किसकी सरकार बनेगी। कांग्रेस की या भाजपा की। बहरहाल जो भी हो इससे यह इंकार नहीं किया जा सकता है कि इस चुनाव में जनता भी यह जानने की कोशिश कर रही है कि हमारा मुखिया कौन होगा । बता दें कि 17 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव के मतदान में नगरीय क्षेत्र में अपेक्षा के अनुरूप मतदान केंद्रों पर मतदान का प्रतिशत कम रहा, तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्रों में मतदान का प्रतिशत अधिक नजर आया। विधानसभा चुनाव के दिन कुल मतदान 184533 वोट हुआ जिसका प्रतिशत 86.21 बताया जा रहा है। जिसमें पुरुषों द्वारा किया गया मतदान 94271 रहा, जिसका प्रतिशत 86.41 बताया जा रहा है। इसमें महिलाओं के द्वारा 90262 वोट डाले गए जिसका प्रतिशत 86.01 बताया जा रहा है।
विधानसभा चुनाव में ग्रामीण क्षेत्रों में जिन मतदान केंद्रों पर सर्वाधिक मतदान हुआ उसमें मतदान केंद्र क्रमांक 41 देवगढ़ 96.46 प्रतिशत, मतदान केंद्र क्रमांक 16 रजौला रैयत 96.07 प्रतिशत और मतदान केंद्र क्रमांक 34 सलैया खुर्द 95.15 प्रतिशत रहा। नगर मुख्यालय में जिन मतदान केंद्रों में सर्वाधिक मत प्रतिशत रहा, उनमें मतदान केंद्र क्रमांक 232 में 89.92 प्रतिशत। मतदान केंद्र क्रमांक 231 में 88.80 प्रतिशत और मतदान केंद्र क्रमांक 235 में 87.91 प्रतिशत मतदान हुआ। ग्रामीण क्षेत्र के जिन मतदान केंद्रों में सबसे कम मतदान हुआ उसमें नोनछापर मतदान केंद्र क्रमांक 75 में एक भी वोट नहीं डाला गया। वहीं अन्य कम मतदान होने वाले मतदान केंद्रों में मतदान केंद्र क्रमांक 168 तीगांव 80.30 प्रतिशत, मतदान केंद्र क्रमांक 213 बडचिचोली 79.63 प्रतिशत और मतदान केंद्र क्रमांक 123 सिराठा में 78.76 प्रतिशत मतदान हुआ। वही नगर में जिन मतदान केदो में सबसे कम मत प्रतिशत रहा उनमें मतदान केंद्र क्रमांक 254 में 68.92 प्रतिशत, मतदान केंद्र क्रमांक 247 में 69.35 प्रतिशत और मतदान केंद्र क्रमांक 249 में 72.03 प्रतिशत मतदान हुआ।
विधानसभा क्षेत्र में जिन मतदान केंद्रों में महिलाओं का मतदान प्रतिशत सर्वाधिक रहा उनमें, मतदान केंद्र क्रमांक 183 वाडेगांव में 98. 84 प्रतिशत, मतदान केंद्र क्रमांक 41 देवगढ़ में 96.85 प्रतिशत और मतदान केंद्र क्रमांक 127 रिंगनखापा में 96.32 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया। वहीं जिन मतदान केंद्रों में पुरुषों का मतदान प्रतिशत अधिक रहा उनमें मतदान केंद्र क्रमांक 62 खुनाझिर में 98.60 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान केंद्र क्रमांक 101 शेंदुरजना में 98.58 प्रतिशत और मतदान केंद्र क्रमांक 34 सलैया खुर्द में 98.22 प्रतिशत मतदान पुरुषो ने किया जो सर्वाधिक रहा।