स्वतंत्र समय, ललितपुर
यातायात माह नवम्बर 2023 के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देशन में प्रभारी यातायात आलोक तिवारी ने सडक़ सुरक्षा नियमों के अंतर्गत दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये महेशपुरा स्थित विद्यालय में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम प्रभारी यातायात आलोक तिवारी, इंजी.हमवीर सिंह, इंजी.हाकिम सिंह, आशीष कुमार, पप्पू अहिरवार ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया व चित्रों पर माल्यार्पण भी किया गया। इसके बाद समस्त टीचर्स स्टाफ ने भी मां सरस्वती के चित्र के समक्ष माल्यार्पण किया।
प्रभारी यातायात आलोक तिवारी ने कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं, आम जनमानस व समस्त टीचर्स स्टाफ को बड़े ही विस्तार से सडक़ सुरक्षा यातायात नियमों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया। कहा कि सडक़ पर वाहन चलाते समय हमेशा सडक़ सुरक्षा नियमों का पालन करें, जिससे अपना जीवन सुरक्षित बना रहे कोई भी वाहन चालक नशे की हालत में वाहन न चलाये, वाहन चलाते समय मोबाइल व हेडफोन का प्रयोग न करें। वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें, वाहन चालक तेज गति से वाहन न चलाये, दुपहिया वाहन चालक 3 सवारी बैठाकर वाहन न चलाये 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे वाहन न चलाये, वाहन चालक हमेशा वाहन के कागजात साथ लेकर वाहन चलायें फोरव्हीलर वाहन चालक हमेशा सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलायें। इसके अलावा इं.हाकिम सिंह व आशीष कुमार ने भी सडक़ सुरक्षा यातायात नियमों के बारे में छात्र-छात्राओं को व समस्त टीचर्स स्टाफ को जानकारी देकर जागरूक करने का काम किया। इसी क्रम में आगे देवेन्द्र राय एण्ड ग्रुप के कलाकारों द्वारा सडक़ सुरक्षा जागरूकता पर आधारित नाटक सडक़ सुरक्षा जीवन रक्षा की प्रस्तुति पर पूरा विद्यालय प्रांगण तालियों की गडगड़़ाहट से गूंज उठा और कलाकारों की प्रस्तुतियों को काफी सराहा गया। कलाकारों के हाथों में तख्तियां भी थी जो सडक़ सुरक्षा यातायात नियमों के बारे में सन्देश दे रही थी। कार्यक्रम में इंजी.हमबीर सिंह ने प्रभारी यातायात आलोक तिवारी, हैड कांस्टेबल यातायात बलराम कुशवाहा, कां.यातायात आशुतोष गुप्ता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इनके अलावा स्टाफ ने नाटक के कलाकारों को भी प्रमाणपत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया।
इस दौरान प्रभारी यातायात आलोक तिवारी, हैड कांस्टेबल यातायात बलराम कुशवाहा, कांस्टेबल यातायात आशुतोष गुप्ता, चन्दन सिंह, अंकित शुक्ला, रजत राजपूत, दिनेश श्रीवास्तव, संदीप सरवैया, हेमंत केवट, अरुण प्रताप, कविता, उमा, शिल्पी, प्रीति, अनीता, मीनाक्षी, पवन, सचिन व नाटक कलाकारों में कुमार, गौरव, समीर कुशवाहा, रोहित सिंह ठाकुर उपस्थिति रहे। यातायात पुलिस द्वारा आम जनमानस को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुये यातायात स्लोगन से छपे पंपलेट,स्टीकर वितरित किये गये तथा मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने वाले वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने वाले वाहनों का मॉडिफाइड साइलेंसर निकलवाकर सामान्य साइलेंसर लगवा कर आवश्यक कार्यवाही की गई एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 87 वाहनों का ई-चालान कर 110800 ऑनलाइन जुर्माना किया गया।