स्वतंत्र समय, खंडवा
पूर्व निमाड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज खण्डवा के अध्यक्ष सुनील बंसल, सचिव सन्तोष गुप्ता, कोषाध्यक्ष गोवर्धन गोलानी द्वारा सदस्यों की सहमति से व्यापार, उद्योग व शहर के विकास के लिए विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन कर विषय विशेषज्ञों को दायित्व सोंपा गया। संस्था के प्रवक्ता नारायण बाहेती व कमल नागपाल ने बताया कि 3 वर्षो के लिए विभिन्न प्रकोष्ठ बनाये गए व सभी प्रकोष्ठ के संयोजक भी बनाये गए है व्यापारी जरूरत पडऩे पर विषय से सम्बंधित प्रकोष्ठ से सलाह ले सकते हैं।
बैंक बीमा एवं कर प्रकोष्ठ
संयोजक सन्तोष सराफ सदस्य अखिलेश गुप्ता (कर सलाहकार), प्रियेश अग्रवाल(सी ए), सुमित जैन(सी ए),प्रशांत कोचर (बीमा सर्वेयर) लोकेश झंवर।
चिकित्सा प्रकोष्ठ
विशेष आमंत्रित सदस्य पदेन सीएमएचओ डॉ ओ पी जुगतावत, डॉ मुनीष मिश्रा, डॉ संजय श्रीवास्तव, संयोजक- कमलेश गुप्ता, सदस्य मनोहर हिंदुजा, संजय तापडिय़ा, अनंत अरझरे व राकेश सोनी।
खाद्य एवं सुरक्षा प्रकोष्ठ
पदेन विशेष आमंत्रित सदस्य खाद्य निरीक्षक संजीव मिश्रा, राधेश्याम गोले, संयोजक-नानकराम चंदवानी सदस्य -राजेन्द्र गर्ग, दीपचंद अग्रवाल, सन्तोष गुप्ता (मावा),ज्ञायक जैन, विशेष आमंत्रित सदस्य राजीव सेठी।
जन परिवहन प्रकोष्ठ
विशेष आमंत्रित सदस्य- मनोज सोनी, अरुण जैन, रफीक खान (रफ्फ़़ा सेठ),अशोक खंडेलवाल व राजीव शर्मा(बिट्टू भाई), राजू अजमानी।
संयोजक-सुरेन्द्रसिंह भाटिया सदस्य-अभिषेक भारती, ललित शर्मा व सतबीर सिंह होरा।
उद्योग प्रकोष्ठ
विशेष आमंत्रित सदस्य तपन डोंगरे, दिलीप पटौदी, गोपाल शर्मा
संयोजक- सन्तोष त्रिवेदी सदस्य-पंकज मुंदड़ा, राजकुमार गुप्ता, जतिन पटेल।
मंडी व्यापारिक प्रकोष्ठ
संयोजक अतुल अग्रवाल सदस्य-जितेंद्र जैन, अमित अग्रवाल, विक्रम चौहान, प्रशांत अग्रवाल, धर्मेन्द्र सातले, संजीव गोयल, वरुण अग्रवाल।
बाजार प्रकोष्ठ
विशेष आमंत्रित सदस्य पदेन आयुक्त नपानि, दिनेश मिश्रा।
संयोजक- रत्नेश राजवैद्य, सदस्य-रामकुमार अग्रवाल, अनिल गोलानी, अरुण गंगराड़े, रविन्द्र चावला, अमित गुरबानी, बशीर मलिक, उपदेश पिपलोनिया।
विधिक प्रकोष्ठ विशेष आमंत्रित सदस्य
पदेन अध्यक्ष बार एशोसिएशन रविन्द्र पाथरिकर, मुकेश नागोरी, मोहन गंगराड़े, अभय दुबे, आंनद गुप्ता, संयोजक बलराम गोलानी ।
समाज कल्याण प्रकोष्ठ
विशेष आमंत्रित सदस्य डॉ दिलीप जैन, अखिलेश गुप्ता( इंजी),जय नागड़ा, आलोक सेठी, जम्भू जैन, संयोजक सुभाष मेहता सदस्य-राकेश अग्रवाल (बारदान)। अध्यक्ष सुनील बंसल ने कहाकि चेम्बर की नई कार्यकारिणी विभिन प्रकोष्ठ से समन्वय कर कार्य करेगी।साथ ही उद्योगों के विकास में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है अत: युवा उद्यमी प्रकोष्ठ का गठन किया गया है ।
युवा उद्यमी प्रकोष्ठ
अमित अग्रवाल (नयन एग्रो), पीयूष जुनेजा, लोकेश अग्रवाल (गुनिना), वेदांत बंसल, सुब्रत कृपलानी, विधान जैन, राहुल मिश्रा, सिद्धार्थ जैन, सुनील शामनानी, दिवम बंसल, नवजोतसिंह उबेजा, उदित नरेडी, दर्पण सकलेचा, सिद्धार्थ मेहता, विशेष आजमानी, शांतनु डोंगरे, योगेश गोयल, शिशिर गुप्ता, हर्षदीप अग्रवाल, अमित घिया, सोमेश्वर पालीवाल, दीपक अग्रवाल, पावन माहेश्वरी को मनोनीत किया गया। शहर विकास समिति व सदस्यता समिति का भी गठन किया गया।