स्वतंत्र समय, बरेली
इसे कलयुग और आधुनिकता का ही प्रभाव कहेंगे, जब एक नाबालिग अपने बडे पापा के बेटे की हवस का शिकार हो गई। पीडिता कक्षा 9वीं की छात्रा है। जिसे बडे पापा के पुत्र ने एक माह पूर्व मोबाइल दिया और नाबालिग से बाते करने लगा। 22 नवम्बर की रात में बडे पापा के बेटे ने नाबालिग को घर के पीछे खेत में बुला कर बुरा काम हवस का शिकार बना कर भाई बहिन के रिश्ते को कलंकित कर फरार हो गया।
पहले दिया मोबाइल
नाबालिग पीडिता ने सब कुछ अपने परिवार वालो को बताया, थाने पहुंच कर बडे पापा के पुत्र की करतूत से अवगत कराया। पुलिस नाबालिग की रिर्पोट पर प्रकरण दर्ज करने की कार्यवाही की गई। पीडिता ने बताया कि उसे जान से मारने की धमकी दी जाने से वह अत्याधिक डर गई थी। इसी कारण वह रात में घर के पीछे खेत में चली गई और उसे जबरन हवस का शिकार बनाया। उप निरीक्षक नेहा अहिरवार ने कहा कि घटना की जांच, कार्यवाही की जा रही है। घटना के बाद फरार हुए आरोपी की तलाश की जा रही है।