विपिन नीमा, इंदौर
मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के परिणाम आने में अब कुछ दिन से गए हैं। सभी प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में कैद हो चुकी है । 3 दिसंबर को इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। इस समय सभी प्रत्याशी परिवार के साथ धार्मिक स्थलों की यात्रा कर रहे हैं। इन स्थलों पर वह पूजा अर्चना के साथ दंडवत, प्रमाण नमन। अभिषेक करके अपनी जीत का आशीर्वाद मांग रहे हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हाल ही में परिवार के साथ उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करके लौटे हैं। इसी प्रकार मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी तिरुपति बालाजी के दर्शन करके लोटे हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय हनुमानजी के दरबार सालासर बालाजी में है। इससे पहले उन्होंंने नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी देवी मंदिर में अनुष्ठान कराय था। इसी तरह इंदौर के ही भाजपा प्रत्याशी गोलू शुक्ला और कांग्रेस के प्रत्याशी संजय शुक्ला, चिंटू चौकसे तथा पिंटू जोशी, सभी विभिन्न धार्मिक स्थलों पर आ जा रहे है। इसने अलावा अन्य प्रत्याशी भी मठ-मंदिर पहुंच रहे हैं। 3 दिसंबर को पता चल जाएगा की किसको देवी देवता का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है।
कौन किसके दरबार में पहुंचा…
- महाकाल- शिवराज सिंह
- तिरुपति- कमलनाथ
- बगलामुखी- कैलाशजी
- नाथद्वारा- गोलू शुक्ला
- त्र्यंबकेश्वर- संजय शुक्ला
-
वृंदावन- चिंटू चोकसे
शिव के दरबार में शिवराज, तिरुपति बालाजी की शरण में कमलनाथ
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले दिनों ही परिवार के साथ महाकाल के दरबार में दर्शन करके लोटे ही। निश्चित रूप से उन्होंने महाकाल बाबा से यही मांगा हुआ की पांचवीं बार भी उनकी सरकार बने। इससे पहले उन्होंने मैहर और हीरापुर मंदिर में भी पूजा अर्चना की थी। अभी पिछले दिनों इंदौर आए शिवराज सिंह चौहान ने खजाना गणेश मंदिर में पूजा अर्चना की थी। इसी प्रकार मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और 15 महीने तक सरकार चलाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मंदिरों में जाकर फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं अर्जी लगा रहे हैं। बताया गया है कि अभी पिछले दिनों ही वे परिवार के साथ तिरुपति बालाजी के दर्शन करने गए थे। चुनाव से पहले भी उन्होंने अपने गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा में भागवत कथा भी आयोजित करवाई थी। 3 दिसंबर को किसका राज तिलक होता है भाजपा का या कांग्रेस का। बगलामुखी के बाद सालासार बालाजी मंदिर पहुंचे कैलाशजीभाजपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एक अच्छे राजनेता होने के साथ- साथ धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति भी हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के भाजपा प्रत्याशी कैलाश जी इन दिनों धार्मिक यात्रा पर है। वे राजस्थान के चुरु जिले में स्थित सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन करने गए पहुंचे है। कुछ दिन पहले ही में उन्होंने नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी देवी मंदिर में अनुष्ठान कराया था। इससे भी पहले वे नाथद्वार में श्रीनाथ जी के दर्शन करने आए थे।
भगवान के समक्ष संजू, गोलू और चिंटू लगाई जीत की अर्जी
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-1 के प्रत्याशी संजय शुक्ला और विधानसभा क्षेत्रक्रक्रमांक 3 के प्रत्याशी गोलू शुक्ला अपने परिजनों के साथ धार्मिक यात्रा कर रहे हैं। जीत की अर्जी लगाने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला महाराष्ट्र के नासिक स्थित मशहूर त्रयंबकेश्वर मंदिर परिवार के साथ पहुंचे। त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर महादेव के 12 ज्योतिर्लिंग मंदिर में से एक ज्योतिर्लिंग मंदिर है। उन्होंने यहां परिवार समेत पूजा अर्चना की ओर बाबा से जीत का आशीर्वाद मांगा। इसके बाद उन्होंने पंजाब के अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर पहुंचकर माथा ठेका । इसी प्रकार गोलू शुक्ला ने भी परिणाम से पहले खाटू श्याम जी , नाथद्वारा और सांवलिया सेठ के दरबार में हाजरी भरी और जीत की अर्जी लगाई। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के प्रत्याशी चिंटू चौकसे भी पिछले दिनों वृंदावन की यात्रा करके लोटे हैं। देखते हैं कौन बाजी मारता है।
शिव और नाथ ने भगवान से की सरकार बनाने की प्रार्थना
मप्र में इस बार सरकार किसकी बनेगी इसको लेकर राजनीतिक विशेषज्ञों ने समीकरण बनाना शुरू कर दिए हैं । एक तरफ भाजपा दावा कर रही है कि वह 135 सीट लेकर सरकार बनाएंगी, वही कांग्रेस डेढ़ सौ सीट के साथ सरकार बनाने का सपना देख रही है। सरकार बनाने के लिए भाजपा और कांग्रेस के दोनों प्रमुख नेता शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ देवी देवताओं के दरबार में जाकर सरकार बनाने का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।