स्वतंत्र समय, भोपाल
जिला प्रशासन और नगर निगम अमले द्वारा ग्रीन बेल्ट क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की ।इसके तहत दो दिन में निगम का बुलडोजर और हथौड़ा ग्रीन बेल्ट के अस्थायी अतिक्रमण पर चल रहा है। जबकि स्थायी अतिक्रमण पर कार्रवाई करने की हिम्मत तक अधिकारी नहीं जुटा पा रहे हैं।पहले दिन अमले ने ठेले, गुमठी और टीनशेड सहित 138 अतिक्रमण हटाए तो वहीं दूसरे दिन सांची पार्लर सहित कुल 16 अतिक्रमण को तोड़ दिया।बता दें कि एनजीटी ने जिले के 692 स्थान चिह्नित किए हैं जहां ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में अतिक्रमण पसरा हुआ है। हाल ही में कलेक्टर आशीष सिंह ने एनजीटी के आदेश का पालन करते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इस आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है।निगम प्रशासन के अमले द्वारा दूसरे दिन कार्रवाई करते हुए कोलार तहसील के ग्रीन बेल्ट क्षेत्र बांसखेड़ी से कैंसर अस्पताल तक लगभग 16 अतिक्रमण हटाए हैं।इस दौरान अस्थायी रूप से बनाए गए सांची दुग्ध पार्लर को हटाने की कार्रवाई भी अमले ने की है। जिसे निगमकर्मियों ने हथौड़े से तोड़ तोडक़र जमींदोज कर दिया। जबकि पहले दिन आशाराम बापू चौराहा से आईटी पार्क बैरागढ़, 11 मील बायपास, नीलबड़, बरखेड़ा नाथू, खजूरी बायपास और साकेत नगर से कुल 138 अतिक्रमण हटाए गए थे।
पेड़ों को नष्ट कर किए गए हैं अतिक्रमण: वर्ष 1986 में शहर में हरियाली बढ़ाने एवं पर्यावरण सुधार के लिए सेंट्रल वर्ज एवं साइड वर्ज में नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण किया गया था। मार्ग के दोनों तरफ किए जाने वाले रोपण क्षेत्रों के पौधों एवं वृक्षों को नष्ट कर अतिक्रमणकारियों ने शासकीय जमीन पर अस्थायी और स्थायी कब्जे किए हैं। राजधानी परियोजना के चार वन मंडल में कुल 692 अतिकमण चिह्नित किए गए हैं।