स्वतंत्र समय, ग्वालियर
दिल्ली की युवती से ग्वालियर में रेप का मामला सामने आया है। आरोपी एक साल तक शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। बाद में शादी से मुकर गया। आरोपी रेलवे में लोको पायलट बताया गया है।
घटना साल 2018 की है। युवती लक्ष्मीबाई कॉलोनी पड़ाव में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। पीडि़त ने दिल्ली पहुंचकर वहां अपने साथ रेप की शिकायत की। घटना स्थल ग्वालियर का होने पर मामले को यहां ट्रांसफर किया गया। नई दिल्ली निवासी 30 वर्षीय युवती ने शिकायत की है कि 2018 में वह लक्ष्मीबाई कॉलोनी में किराए का कमरा लेकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। यहां पर उसकी मुलाकात सोहन पाल से हुई। सोहन पाल के साथ उसका भाई असिस्टेंट लोको पायलट है। मुलाकात के कुछ दिन बाद उसके मोबाइल पर सोहन पाल का कॉल आया और उनके बीच बातचीत होने लगी। एक दिन वह उसके कमरे पर आया और शादी का वादा कर उसके साथ गलत काम किया। जब उसने विरोध किया तो उसने विश्वास दिलाया कि जल्दी हम शादी करेंगे। इसके बाद भी वह एक साल तक उसका शोषण करता रहा। कई बार शादी का दबाव बनाया तो वह हर बार जल्द शादी का आश्वासन देता था।
दबाव बनाया तो शादी से मुकरा
युवती ने बताया कि आरोपी से शादी के लिए कहा तो कोविड का माहौल आ गया। आरोपी ने उसका बहाना बना दिया। इसके बाद जब हालात सुधरे तो उसने फिर कहा कि जल्दी शादी कर लेते हैं तो आरोपी ने शादी करने से साफ मना कर दिया।
दिल्ली में दिया आवेदन
जब युवती परेशान हो गई तो उसने दिल्ली के बदरपुर पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ आवेदन देकर शिकायत की। वहां उसकी शिकायत पर जांच कर घटनास्थल ग्वालियर का होने पर मामला यहां ट्रांसफर कर दिया गया। इसके बाद आवेदन के साथ पीडि़ता ग्वालियर पहुंची और मंगलवार को शिकायत की। पुलिस ने तत्काल आरोपी सोहन पाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस का कहना
इस मामले में पड़ाव थाना प्रभारी इला टंडन का कहना है कि एक दिन पहले पीडि़त युवती ग्वालियर आई थी और उसने शिकायत की थी। जिस पर तत्काल मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।