स्वतंत्र समय, खरगोन
पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के पुणे जिले के आदतन अपराधी शहर सीमा से लगी पुलिस चौकी क्षेत्र में अवैध हथियारों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े है। इनके कब्जे से 13 पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद हुई है। इनकी निशानदेही पर सिगनुर के अवैध हथियार निर्माण सहित खरीद फरोख्त करने वाले सिकलीगर को भी गिरफ्तार किया गया है। बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जैतापुर पुलिस टीम ने खंडवा रोड़ स्थित काजलपुरा के समीप दो युवको को संदिग्ध परिस्थति में घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस को देख इन्होंने भागने का प्रयास भी किया लेकिन नाकाम रहे। पुलिस गिरफ्त में आए विनायक लक्ष्मण जाधव और कुणाल राजेंद्र सिंह परदेशी दोनो महाराष्ट्र पुणे जिले के निवासी होना बताया। इनके कब्जे से 13 पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए। यह पिस्टल इन्होंने सिगनूर से खरीदना बताया। कुणाल ओर विनायक की निशानदेही पर पुलिस ने सिगनुर में रोशन उर्फ कुंदर प्रताप सिकलीगर के घर दबिश दी। यहां रोशन के घर दबिश जहां से हथियार निर्माण सामग्री के साथ रोशन को गिरफ्तार किया गया।