पटवारी संघ ने ज्ञापन सौंपकर शहडोल में हुई पटवारी की हत्या का किया विरोध

स्वतंत्र समय, सीहोर

गत दिनों शहडोल जिले में रेत माफिया ने पटवारी प्रसन्न सिंह की हत्या कर दी थी। इसके विरोध में बुधवार को मध्यप्रदेश पटवारी संघ के तत्वाधान में शहर के तहसील कार्यालय में एक श्रद्धांजली सभा का आयोजन कर कलेक्टर के नाम से संबोधित एक ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ न्यायिक जांच कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। इसमें पटवारी संघ ने मांग पूरे घटनाक्रम की न्यायिक जांच हाईकोर्ट के जज से कराई जाए। इस संबंध में जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष संजय राठौर ने बताया कि बुधवार को शहडोल में पटवारी की हत्या के विरोध में संघ के द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया है।
यहां पर सभी पटवारियों ने मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित की थी, इसके बाद कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें दोषियों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई कर दंडित किया जाए। इस मामले में लापरवाही करने वाले अफसरों को भी शामिल किया जाए। साथ ही मृत साथी को शहीद का दर्जा देकर मिलने वाली सभी सुविधाएं भी दी जाए। इसके अलावा अन्य अपराधियों की तरह रेत माफिया और ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ भी संपत्ति नष्ट करने की कार्रवाई की जाए। शहडोल जिला की ब्यौहारी तहसील में पदस्थ पटवारी स्व प्रसन्न सिंह के मध्य वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अवैध उत्खनन, परिवहन रोकने हेतु अपने चार पटवारी साथियों के साथ गये थे। अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को रोकते समय ट्रैक्टर ड्राइवर ने नेतृत्व कर रहे प्रसन्न सिंह पर ट्रेक्टर चढ़ा दिया और घटनास्थल से भाग गया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
उक्त हृदय विदारक घटनाक्रम से प्रदेश के समस्त पटवारियों में रोष व्याप्त है व इसके विरोध मध्यप्रदेश पटवारी संघ की मांग है कि उक्त घटना की न्यायिक जांच होकर अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही हो। सम्पूर्ण घटनाक्रम की न्यायिक जांच हाईकोर्ट के न्यायाधीश से कराई जाए और दोषियों के खिलाफ अपराधिक कार्यवाही की जाकर दंडित किया जाए एवं इस कार्य में अधिकारियों के द्वारा की गई लापरवाही की भी जांच की जाए।
ज्ञापन देने के दौरान संघ के मीडिया प्रभारी मुकेश इटावदिया, राजेश शर्मा, संतोष दरबार, नवनीत चौरसिया, नीरज जोशी, यशवंत ठाकुर, अनामिका मैथिल, आकाश शर्मा, धर्मेन्द्र चौहान, कमल कटारिया, श्रवण कुमार मांझी, कृष्णा व्यास आदि शामिल थे।