स्वतंत्र समय, ग्वालियर
शुक्रवार दोपहर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र पहुंचे। वे ग्वालियर एयरपोर्ट पर पहुंचे और वहां से ऊषा किरण पैलेस में गए। यहां एक गुप्त बैठक लेने के बाद शाम पौने चार बजे सडक़ मार्ग से ग्वालियर शहर होते हुए दतिया के लिए रवाना हुए हैं। दतिया में यह पीताम्बरा माई के दरबार में अनुष्ठान में शामिल होंगे। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे। रात को लौटकर ग्वालियर के ऊषा किरण पैलेस में रात का विश्राम करने के बाद शनिवार को नई दिल्ली के लिए जाएंगे। इससे पहले सीएम ने एयरपोर्ट पहुंचकर पौधा रोपण कर प्रदेश में प्रचंड जीत का दावा किया है।
मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की मतगणना रविवार (3 दिसंबर) को होने जा रही है। अब से सिर्फ 48 घंटे ही मतगणना और प्रदेश में सरकार की स्थिति साफ होने के लिए बचे हैं। ऐसे में शुक्रवार अचानक बने कार्यक्रम के तहत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिय, गृहमंत्री मध्य प्रदेश नरोत्तम मिश्र दोपहर 12 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे हैं। यहां से इन सभी का दतिया जाने का कार्यक्रम पता लगा है। एयरपोर्ट से ग्वालियर शहर में ऊषा किरण पैलेस में यह जाएंगे, जहां से शाम को 4 बजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम शिवराज सहित अन्य नेताओं के सडक़ मार्ग से दतिया जाने का कार्यक्रम है। वहां शक्ति पीठ पीताम्बरा माई के दर्शन कर अनुष्ठान में शामिल होंगे। प्रदेश में प्रचंड जीत के लिए यह अनुष्ठान किया जा रहा है।
रिजल्ट से पहले नड्डा के आने से चढ़ा सियासी पारा
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को सार्वजनिक होने हैं, लेकिन उससे 48 घंटे 1 दिसंबर को ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के ग्वालियर आने से सियासी पारा चढ़ गया है। होटल ऊषा किरण पैलेस में ग्वालियर-चंबल अंचल के शीर्ष नेतृत्व के साथ गुप्त बैठक में क्या चर्चा हुई है इसको लेकर कयास जारी हैं। ग्वालियर-चंबल की एक-एक सीट का हाल भी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जाना है। अब शााम को वह पीताम्बरा माई के दर्शन करेंगे और वापस ग्वालियर आकर विश्राम करेंगे।