स्वतंत्र समय, ग्वालियर
गांव से शहर में बुआ के घर पढऩे का सपना लेकर आई 14 वर्षीय छात्रा का सपना उस समय कहीं खो गया जब उसकी ही बुआ ने उसे फूफा के हाथ में सौंप दिया। फूफा उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। हद तो तब हो गई जब फूफा के बाद घर में दूध देने आने वाला एक दूधिया और एक पड़ोसी भी उसके साथ दुष्कर्म करने लगे। छात्रा ने कई बार अपने साथ हो रही दरिंदगी से बचाने बुआ से मदद मांगी, लेकिन बुआ ने एक नहीं सुनी, उल्टा उसे ही धमकाती रही और मारपीट करती रही।
घटना माधौगंज थानाक्षेत्र के नादरिया की माता इलाके की है। एक साल तक शारीरिक प्रताडऩा सहन करने के बाद छात्रा किसी तरह निकलकर अपने परिजन के पास पहुंची और आपबीती सुनाई। परिजन उसे लेकर तत्काल माधौगंज थाने पहुंचे और शिकायत की। पुलिस ने फूफा, दूधिया व पड़ोसी पर रेप, बुआ पर मदद करने, धमकाने का मामला दर्ज किया है। बुआ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ग्वालियर के डबरा स्थित समूदन पठा निवासी चौदह वर्षीय किशोरी ने शिकायत की है कि जब वह चार साल की थी तभी उसकी बुआ उसे अपने साथ नादरिया की माता माधौगंज में ले आई थीं। उसे यहां शहर में रखकर अच्छी पढ़ाई का सपना दिखाया था। छह साल पहले उसके फूफाजी का देहांत हो गया था। उनके देहांत के बाद बुआ के पास नरोत्तम सिंह जो कि फूफा का छोटा भाई है, साथ ही गोपाल गुर्जर जो कि दूध देने आता था उनका बुआ के घर आना-जाना शुरू हो गया। यह लोग छात्रा पर भी बुरी नजर रख्ते थे। करीब एक साल पहले नरोत्तम ने जान से मारने की धमकी देकर छात्रा से दुष्कर्म किया। इसके बाद गोपाल गुर्जर ने भी उसे धमका कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। वारदात की शिकायत छात्रा ने बुआ से की तो बुआ ने उसकी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी और साथ ही उसे उनके साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। जब भी मौका मिलता आरोपी उसका शोषण करते थे। जब भी वह विरोध करती तो आरोपी भी उसकी मारपीट करते थे।
पड़ोसी ने भी किया शोषण
अपनो की दरिंदगी से झूझ रही छात्रा को इसी बीच एक दिन पड़ोस में रहने वाले राहुल रावत ने घर में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और धमकी दी थी कि अगर किसी को बताया तो वह उसे जान से खत्म कर देगा। इसके बाद वह भी कभी भी मौका पाकर शोषण करने लगा।
मां को सुनाई आपबीती, पहुंची पुलिस के पास
बुआ और आरोपियों के लगातार शारीरिक शोषण और आए दिन मारपीट असहनीय हो गई तो मौका पाकर बुआ के घर से किशोरी भाग निकली और मां के पास पहुंचकर आपबीती सुनाई। बेटी के साथ एक साल में क्या घटा यह जानकर मां के पैरों तले जमीन खिसक गई। मां ने अन्य परिजन को पूरी घटना से अवगत कराया और माधौगंज थाना पहुंचकर शिकायत की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर दुष्कर्म व बुआ पर मदद करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
पुलिस का कहना
इस मामलेमें थाना प्रभारी धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि पीडि़त नाबालिग की शिकायत पर तीनों आरोपियों पर रेप, बुआ पर मदद करने व मारपीट करने का मामला दर्ज किया है। आरोपी बुआ को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है।