ट्रांसफार्मर सही करने गए प्राइवेट कर्मचारी को पेड़ से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल

स्वतंत्र समय, मुरैना

जिले के बागचीनी थाना अंतर्गत चेटी बाई का पुरा गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर सही करने गए बिजली विभाग के प्राइवेट कर्मचारी को पेड़ से बांधकर कुछ लोगों ने जमकर पीटा, जिससे उसे चोटें आई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, वहीं प्राइवेट कर्मचारियों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है।
फरियादी मुकेश कुशवाह पुत्र जगदीश उम्र 30 साल नि. ग्राम भूरीसिह का पुरा गलेथा मुकेश कुमार तथा राहुल सिकरवार, शैलेन्द्र रावत, संजय शर्मा पुत्र दर्शन लाल शर्मा बिजली विभाग में प्राइवेट नौकरी करते हैं तथा मंगलवार को मय स्टाफ के ग्राम चेटीबाई का पुरा में 63 केबीए ट्रान्सफार्मर की एल.टी. केवल को सही करने हेतु पहुंचे तो आरोपी भारत उर्फ राजू सिकरवार व उसका भतीजा दीपू सिकरवार आये और मां बहिन की गंदी-गंदी गालियां देकर बोले अव क्यों आये हो सही करने के लिये। हमने गाली देने से मना किया, तो आरोपी भारत ने संजय शर्मा की लात घूसों से मारपीट की। फरियादी मुकेश, संजय को बचाने लगा तो इतने में दीपू आ गया और मुकेश को आरोपी भारत व दीपू ने पेड से बांधकर डण्डो से मारपीट की, जिससे मुकेश कुशवाह के बाये हाथ के पंजा में, बाये हाथ के कंधे में, बायें हाथ की कोहनी के पास, पीछे पीठ में, दाहिने हाथ के कंधे में, दाहिने हाथ की कोहनी के पास, दाहिने हाथ के पंजे में, दोनो पैरो में, दोनो पैरों के पंजे में ऊपर नीचे व शरीर में जगह-जगह चोटे आई। मौके पर कुछ लोगों ने आकर उन्हें बचाया और छुड़ाया। घटना के बाद फरियादी बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर से पुलिस ने मामला दर्ज किया है। प्राइवेट कर्मचारी को पेड़ से बांधकर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसको लेकर लोग तमाम कमेंट कर रहे हैं।