स्वतंत्र समय, मुरैना
राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिछले एक वर्ष से सुरक्षा न मिलने के कारण मंगलवार को उनकी हत्या कर दी गई, जिससे समस्त क्षत्रिय समाज में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। इसी के चलते अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह सिकरवार के नेतृत्व में समाज के सैकड़ो लोगों ने रैली निकालकर अपराधियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर मुरैना को ज्ञापन सोंपा और कहा कि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो क्षत्रिय महासभा बड़ा आंदोलन करेगी।
श्री सिकरवार ने ज्ञापन में कहा कि राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामड़ी निरन्तर सामाजिक एवं राष्ट्रहित में निरन्तर सर्वोच्च भागीदारी करते रहे हैं। क्या कारण है समय-समय पर बड़े-बड़े क्षत्रीयों लीडरों पर प्रहार हुये हैं। क्या इस देश में गैंगस्टरों को राज चल रहा है। इस हत्या के पीछे कौन हैं, इसकी निष्पक्ष जाँच सीबीआई के द्वारा करायी जाई, जिससे इस हत्या की साजिश करने वाले लोगों का पर्दाफाश हो सके और हत्या में संलिप्त लोगों की प्रोपर्टी जप्त करते हुए उनका एनकाउन्टर किया जावे। यदि हम क्षत्रियों को 10 दिवस के अन्दर न्याय नहीं मिला तो आगामी लोक सभा चुनाव में हम क्षत्रियों की एकता की समरूप्ता पूरे भारतवर्ष में आपको देखने को मिलेगी, जो हाल अभी कुछ प्रदेशों में किया है। जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक हम पूरे देश में चरणबद्ध तरीके से धरना आन्दोलन करते रहेंगे। ज्ञापन के दौरान पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार सहित समाज के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे।
निष्पक्ष जांच को लेकर कैलारस थाने में दिया ज्ञापन
कैलारस। राजस्थान के जयपुर में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेडी की निर्मम हत्या की निष्पक्ष जांच एन आई ए के द्वारा कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाए एवं हत्या आरोपियों का तुरंत एनकाउंटर किया जाए। इसको लेकर बुधवार की दोपहर कैलारस थाने में सैकड़ों लोगों ने थाना प्रभारी सोनपाल सिंह तोमर को ज्ञापन दिया। सुखदेव गोगामेडी की निर्मम हत्या के विरोध में ज्ञापन देने वालों में सौरभ सिकरवार, दिनेश जादौन, पुष्पेंद्र सिंह सिकरवार, रवि सिकरवार शैलेंद्र जादौन आदि उपस्थित रहे।