सुसनेर क्षेत्र के कार्यकर्ताओ ने एक सुर में बोला, गद्दारों को बाहर करो

स्वतंत्र समय, सुसनेर

बुधवार को स्थानीय आगर रोड़ पर स्थित होटल शिवाय में भाजपा के पराजित उम्मीदवार राणा विक्रमसिंह ने बताया कि सुसनेर सीट से लाड़ली बहनो एवं आम जनता के द्वारा दिये गए 85 हज़ार मत मिलने से बाद भी साढ़े छह हजार के अंतर से भाजपा उम्मीदवार की हार की समीक्षा बैठक का आयोजन दोपहर 2 बजे आयोजित की गई। जिसमें सुसनेर, सोयतकलां, नलखेड़ा, बड़ागांव एवं परिसीमन क्षेत्र से बड़ी संख्या में आये भाजपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा पार्टी के नेताओ, ने पदाधिकारियो जमकर दिखाई दिया एवं सभी मे एक स्वर में नारेबाज़ी कर कहा कि गद्दारों को बाहर करो 85 हज़ार मत मिलने के बावजूद मिली हार पार्टी के आधीकत उम्मीदवार के खिलाफ काम किया हे । भाजपा के पराजित उम्मीदवार राणा विक्रमसिंह ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही भाजपा को रिकार्ड 85 हज़ार के करीब मत मिले है जो आज तक इतनी तादाद में कभी नही मिले थे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता व जिला अध्यक्ष ने पार्टी के खिलाफ काम करने से पोलिंग एवं अन्य पदाधिकारियो एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों के क्षेत्र से जहाँ से आजादी के बाद से आज तक कभी पार्टी चुनाव नही हारी वहां से वहां से 40 वोट एवं इसके आस पास मत मिले तो आपका गुस्सा वाजिब है आपको प्रमाण देने की भी आवश्यकता नही। परन्तु आप लोगो का ये गुस्सा यहां दिखाने से मेरे हाथ मे नही कुछ भी करना आप लोगो को भोपाल जाकर ही शालीनता के साथ प्रदेश संगठन को अपनी पीड़ा से अवगत कराना होगा। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने इन लोगो के विरूद्ध निंदा प्रस्ताव भी पारित किया जिस पर हज़ारों लोगों ने हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम को वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर धीरेंद्र पांडे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक लोढ़ा, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा, मुकेश चौधरी जिला उपाध्यक्ष पिरुलाल कलसिया सहित अनेक कार्यकर्ताओ ने सम्बोधित कर एक सुर में कहा ही गद्दारों ओर जयचन्दों पर संगठन को इन लोगो पर कड़ी कार्यवाही करना होगी। और जब तक कार्यवाही नही होगी ना तो इन लोगो को बैठक में बुलाएंगे ओर ना ही इनकी बुलाई बैठक में जायेगे ओर जब तक संगठन इनको बाहर का रास्ता नही दिखायेगा हम कार्यकर्ता काम नही करेंगे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष सजनसिंह कलारिया ने किया एवं आभार पूर्व मण्डल अध्यक्ष मांगीलाल सोनी ने माना।