स्वतंत्र समय, ग्वालियर
शिवपुरी के पिछोर से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार भाजपा विधायक के बेटे दिनेश लोधी को फोन पर धमकाया गया है। चुनावी रंजिश पर एक युवक ने उसे फोन कर धमकाया है कि वह उसे देख लेगा। घटना जलालपुर पुरानी छावनी की है।
सात दिन पहले 3 दिसंबर की रात विधायक पुत्र ने भी एक सिकंदर यादव नामक युवक को धमकाया था। पुलिस ने विधायक पुत्र को मिली धमकी पर मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही दोनों पक्षों से बाउंड ओवर भरवाए हैं। साथ ही चेतावनी दी है कि इसका उल्लघंन करने पर दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शहर के पुरानी छावनी थाना में शनिवार रात पहुंचे पिछोर शिवपुरी से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी के बेटे दिनेश लोधी ने शिकायत की है कि राजेन्द्र यादव ने उनको फोन लगाकर धमकाया है। उसने कहा है कि बहुत ज्यादा उत्साहित न हो तुझे तो मैं देख लूंगा। धमकी से संबंधित सीड़ी भी दिनेश लोधी ने पुलिस को सौंपी है। यहां बता दें कि 4 दिसंबर को राजेन्द्र लोधी के भाई सिकंदर लोधी ने विधायक पुत्र पर धमकाने का मामला दर्ज कराया था। उस समय दिनेश पर धमकाने का आरोप था। जिसमें बताया गया था कि 3 दिसंबर को मतगणना पूरी होने और प्रीतम के विधायक बनते ही दिनेश ने सिकंदर यादव को फोन कर यह कहा था कि अब पापा विधायक बन गए अब तुझे कौन बचाएगा।
पुलिस ने दोनों पक्षों से भरवाए बाउंड ओवर
पुलिस को अहसास है कि लगातार यह एक दूसरे पर धमकी के मामले आगे जाकर गंभीर घटना को अंजाम दे सकते हैं। जिससे शहर का माहौल बिगड़ सकता है। इसलिए पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के सामने बैठाकर बाउंड ओवर भरवाए हैं। साथ ही चेतावनी दी है कि भविष्य में कभी भी बाउंड ओवर का उल्लघंन किया तो पुलिस दोनों के खिलाफ सख्त एक्श्न लेगी।
पुलिस का कहना
इस मामले में एएसपी अमृत मीणा का कहना है कि दोनों पक्षों से बाउंड ओवर भरवाएं हैं। साथ ही कहा है कि इसका उल्लघंन न करें वरना सख्त एक्शन लिया जाएगा।