फर्जी अंक सूची और डिग्री लेकर शिक्षक बने आठ के खिलाफ मामला दर्ज

स्वतंत्र समय, ग्वालियर

16 साल पहले डीएड की फर्जी डिग्री लगा कर संविदा शिक्षक बने आठ शिक्षकों के विरुद्ध भितरवार पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। आरोपितों में भाई-बहन भी शामिल हैं। इन सभी लोगों की नौकरी तो जायेगी ही, जेल जाने के साथ 16 साल के कार्यकाल में लिया गया वेतन भी लौटाना पड़ सकता है। सन 2007-08 में भितरवार जनपद में इन संविदा शिक्षकों भर्ती की गई थी। इनमें कृष्ण पाल यादव गड़ाजर, धर्मेन्द्र यादव पुराना बाजार भितरवार, भगवत शरण शर्मा श्रीराम कालोनी के पास भितरवार, सतीश रजक करैरा रोड, बिजली घर आफिस के पास, भितरवार, फूलवती रजक करैरा रोड बिजली घर आफिस के पास, भितरवार, अरविंद सिंह जाट ग्राम मस्तूरा, भितरवार, बृजेन्द्र सिंह रावत ग्राम धोवट, भितरवार तथा अनिल कुमार पाठक निवासी ग्राम उटीला, ग्वालियर शामिल हैं। सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन सभी को संविदा शिक्षक बनाया गया था।
आरटीआई एक्टिविस्ट गौरी शंकर राजपूत निवासी ग्वालियर ने इनके विरुद्ध मय सबूत के एक शिकायत भितरवार पुलिस के समक्ष प्रस्तुत की गई। इन शिक्षको मेें किसी ने मुरैना से अपनी अंक सूची लगाई थी, तो किसी ने नरसिंहपुर से पढ़ाई करना बताया था। वहीं कुछ लोगों की अंकसूचियां जिस संस्थान की बताई थी, उस संस्थान में उनका नाम ही दर्ज नहीं पाया गया। एसडीओपी जितेंद्र नगाइच का कहना है कि दस्तावेज की जांच के बाद सभी आठ लोगों के खिलाफ थाना भितरवार में जालसाजी, धोखाधड़ी और कूट रचित दस्तावेज प्रस्तुत कर नौकरी हथियाकर अनैतिक रूप से धन लाभ लेने के अपराध में भादंसं की धारा 420, 467, 468, 471 के तहत अपराध पंजीकृत कर लिया गया है।