वेठोर भटक रहे,थोक सब्जी विक्रेता,ना सुन रहे जनप्रतिनिधि,ना सुन रहा है प्रशासन, नहीं मिला ठिकाना तो 15 से करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक,अनुविभागीय अधिकारी,नपाधिकारी को सौंपा सूचना पत्र
शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। पिछले कई वर्षों से ग्रामीण थोक सब्जी विक्रेता वेठोर भटक रहे हैं। कोरोना काल के पूर्व स्थानीय संजय स्टेडियम के पास रहवासी इलाके,छोटी सी जगह में थोक सब्जी विक्रेता व्यापार करते थे, कोरोना काल के समय सोशल डिस्टेंस और भीड़भाड़ को देखते हुए उन्हें अस्थाई रूप से नेहरू डिग्री कॉलेज प्रांगण में भेज दिया गया। लॉकडाउन खत्म होने के बाद, वहां से हटाया गया और उन्हें अस्थाई रूप से नई गल्ला मंडी भेज दिया गया, इसके बाद गल्ला मंडी शुरू होने के चलते उन्हें वहां से भी हटा दिया गया और समीप ही व्यापार करने के लिए मौखिक रूप से बोल दिया गया। तब उन्होंने अपने व्यापार के लिए प्रशासन द्वारा स्थाई जगह आवंटित कराने एकत्रित होकर ग्रामीण थोक सब्जी फल आलू व्यापारी संघ का निर्माण किया और उसी के बैनर तले अपनी मांग को लेकर प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिया।
लेकिन सभी ने उन्हें शीघ्र जगह उपलब्ध कराने के लिए मौखिक आश्वासन दिया और अस्थाई रूप से मोहरी पठार के पास मलखेड़ी पर अस्थाई रूप से शासकीय जगह पर व्यापार करने जगह बता दी। लेकिन बगैर विकसित उबड़-खाबड़ गड्ढा युक्त जगह पर इस आशा के साथ कि उन्हें प्रशासन स्थाई रूप से जगह विकसित कर आवंटित कर देगा, उन्होंने अपने साधन से जगह को समतल कर व्यापार शुरू कर दिया और तब से अब तक वहीं व्यापार जारी है। लेकिन उन्हें इस बात का भी अंदेशा है कि वहां से भी प्रशासन उन्हें कभी भी उन्हें खदेड़ सकता है। इसी के चलते उन्होंने अपने व्यापार के लिए स्थाई जगह आवंटित करने के लिए अब संघर्ष का रास्ता अपनाया है और बुधवार को प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को आवेदन के माध्यम से सूचना देकर अपनी मांग पूरा कराने के लिए हड़ताल पर जाने का निश्चय किया है। ग्रामीण थोक सब्जी फल आलू व्यापारी संघ के जिला अध्यक्ष आनंद कुमार (कान्हा केवट) ने बताया कि व्यापार के लिए बार-बार जगह बदलने से उनका व्यापार पूर्ण रूप से खराब हो चुका है।
कोरोना काल से इधर-उधर भटक रहे हैं, व्यापार करने उन्हें कोई स्थाई ठिकाना नहीं है, प्रशासन से स्थाई जगह के लिए कई बार आवेदन देकर मांग कर चुके हैं। थोक सब्जी मंडी बनाने प्रशासन हमें कोई निश्चित स्थाई जगह दे, संगठन ने निर्णय लिया है कि अगर स्थाई जगह नहीं दी जाती तो अपना व्यापार पूर्ण रूप से बंद कर देंगे, 15 फरवरी से थोक सब्जी मंडी अनिश्चितकालीन बंद रहेगी। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि 7 दिवस के अंदर प्रशासन द्वारा हमें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो हम अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। इस दौरान सभी ग्रामीण थोक सब्जी फल आलू व्यापारी संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।
प्रशासन को दी चेतावनी 15 से करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल