स्वतंत्र समय, शहडोल
चुनावों का दौर लगातार जारी है हाल ही में विधानसभा चुनाव सम्पन्न हुए हैं और अब पंचायतों के उपचुनाव होने जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के चारो विकासखण्डो में कहीं न कहीं पंचायतों में उप चुनाव होने हैं।
इनमें जनपद पंचायत ब्यौहारी के ग्राम पंचायत चरका, जयसिंहनगर के घोरसा व बुढ़ार के पकरिया एवं पैरीबहरा में सरपंच पद के लिए मतदान होंगे। इसी प्रकार ब्यौहारी के ग्राम पंचायत समान, जयसिंहनगर के लपरी, नगनौड़ी, तेंदूडोल व देवरी, बुढ़ार के पड़रिया, कोल्हुआ व बरगवां-24 एंव सोहागपुर के सिंहपुर, मझगवां, खोल्हाड़, विक्रमपुर, सिंदुरी भर्री व जुगवारी के रिक्त वार्ड में पंच पद के लिए उप चुनाव होंगे। वहीं नगर पालिका धनपुरी के वार्ड क्रमांक 28 में पार्षद पद के लिए भी चुनाव प्रक्रिया होगी।
नाम निर्देशन के लिए एक सप्ताह का समय
विधानसभा चुनाव होने के बाद अब प्रशासन पंचायत उपचुनाव की तैयारी में जुट गया है। इस उप चुनाव में 4 सरपंच, 25 पंच के साथ ही नगरीय निकाय के 1 पार्षद पद के लिए चुनाव होने हैं। इसके लिए आवश्यक प्रक्रियाएं प्रारंभ कर दी गई है। पंचायत उप चुनाव को लेकर नाम निर्देश पत्र, नाम वापिसी, मतदान व मतगणना की तिथियां तय हो गई हैं। इनमें से सरपंच व पार्षद पद के लिए ईवीएम से व पंच पद के लिए डाकमत पत्र से मतदान होने हैं। इसे लेकर अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी, ईवीएम, डाकमत पत्र सहित अन्य व्यवस्थाएं की जा रही है। चुनाव प्रक्रिया आगामी 15 दिसंबर से प्रारंभ होकर 11 जनवरी तक चलेगी।उप चुनाव के लिए तिथियां निर्धारित कर ली गई हैं। पंचायत व नगरीय निकाय की चुनाव प्रक्रिया एक साथ चलेगी। नाम निर्देशन पत्र 15 दिसंबर से 22 दिसंबर तक, संवीक्षा 23 दिसंबर को, नाम वापिसी 26 दिसंबर तक, मतदान 5 जनवरी को होंगे। इसके बाद सरपंच व पार्षद पद के लिए गणना 9 जनवरी को व पंच पद के लिए 11 जनवरी को गणना होगी।
पंच पद के लिए नहीं मिल रहे अभ्यर्थी
ग्राम पंचायतों में दूसरी बार उप चुनाव हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि शेष बची पंचायतों के लिए पिछले उप चुनाव के बाद भी अलग-अलग ग्राम पंचायत के 25 वार्ड में पंच पद के लिए अभ्यर्थी नहीं मिले थे। इसे देखते हुए निर्वाचन आयोग फिर से इन रिक्त पदों के लिए चुनाव करा रहा है। जानकारी के अनुसार सरपंच व वार्ड पार्षद के लिए ईवीएम से व पंच पद के लिए मतपत्र से मतदान होगा।