Rajasthan New CM : राजस्थान में किसका होगा राज, आज फैसले का दिन, इन नामों पर अटकलें

Rajasthan New CM : मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान के लिए आज का दिन काफी ज्यादा खास है। सबकी नजरें कौन होगा राजस्थान का मुख्यमंत्री पर है। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बीजेपी ने नए चेहरे को घोषित कर अब राजस्थान में सियासी गरमी बढ़ा दी है। दोनों जगह के रिजल्ट देखने के बाद अब राजस्थान के लिए भी यह कयास लगाए जा रहे है कि अब यहां भी बीजेपी नए चेहरे के साथ सभी को चौंकाने वाली है। राजस्थान में सीएम पद के कई दावेदार हैं लेकिन किसकी नाम पर मुहर लगेगा ये आज पता चल जाएगा।

हालांकि कुछ घंटों में इसे लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी लेकिन उससे पहले हलचल बढ़ गई है। राजस्थान में आज विधायक दल की बैठक है। केंद्र ने राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय को राजस्थान का पर्यवेक्षक बनाया है। ये तीनों नेता राजस्थान में बीजेपी के नए विधायकों से सीएम चेहरे को लेकर राय लेंगे। इसके बाद बीजेपी आलाकमान की मुहर के बाद आज सीएम पद का ऐलान हो जाएगा।

Also Read – MP Weather : MP में मौसम ने तेजी से बदला रुख, घना कोहरा छाया, IMD ने जारी किया अलर्ट

उधर, सोमवार को कई विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात की। छत्तीसगढ़ में आदिवासी, मध्य प्रदेश में ओबीसी वर्ग का सीएम बनने के बाद अब राजस्थान में सामान्य वर्ग का सीएम बनाए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। वहीं, राज्य में वसुंधरा राजे के साथ बालकनाथ योगी, गजेंद्र सिंह शेखावत, दीया कुमारी, अश्विनी वैष्णव के नाम सीएम पद की रेस में हैं।