IOCl में निकली 1603 पदों पर बंपर भर्ती, जानें चयन प्रक्रिया, योग्यता के साथ इस तरह करें आवेदन

IOCL Recruitment 2023: अगर आप नौकरी की तलाश में है और हर संभव प्रयास कर चुके है, तो ये खबर आपके फायदे के लिए है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने 1603 अपरेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए आप 16 दिसंबर से आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती के लिए आखिरी डेट 5 जनवरी, 2024 है। इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है।

कुल पद – 1603

आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए वहीं अधिकतम आयु सीमा 24 साल रखी गई है। रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आयु में छूट लागू है।

चयन प्रक्रिया

चयन ऑनलाइन परीक्षा में कैंडिडेट्स को मिले नंबरो और नोटिफिकेशन में मौजूद पात्रता मानदंडों को पूरा करने के आधार पर किया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप के बहुविकल्पीय सवालों (एमसीक्यू) के साथ आयोजित की जाएगी जिसमें एक सही ऑप्शन के साथ 4 ऑप्शन होंगे।

ऐसे करें आवेदन

  •  सबसे पहले इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाएं।
  •  उसके बाद होमपेज पर, अपरेंटिस रजिस्ट्रेशन 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
  •  इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, अपना रजिस्ट्रेशन करें और एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
  •  अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें।
  •  सभी जानकारी को दोबारा चेक करें और सबमिट करें।
  • आईओसीएल एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट डाउनलोड करें और लें।

 

दस्तावेज की आवश्यकता

  • कक्षा 10/ एसएसएलसी/ मैट्रिकुलेशन प्रमाण पत्र और मार्कशीट
  • मार्कशीट और प्रमाण पत्र/ डिग्री या प्रोविजनल सर्टिफिकेट/ निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की डिग्री-आईटीआई/ इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/ एचएससी/ ग्रेजुएट
  • कास्ट सर्टिफिकेट
  • पीडब्ल्यूबीडी सर्टिफिकेट, यदि लागू हो तो ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट, यदि लागू हो तो