MP CM Oath Ceremony Live: मोहन यादव ने ली CM पद की शपथ, पीएम मोदी- शाह और नड्डा रहे मौजूद

MP CM Oath Ceremony Live: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के नए सीएम की आज ताजपोशी होने वाली है। मध्य प्रदेश में मोहन यादव सुबह साढ़े 11 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे। वहीं, छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय शाम 4 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नेड्डा, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और तमाम केंद्रीय मंत्री शपथ ग्रहण में शामिल होंगे। बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की सत्ता से कांग्रेस को बाहर कर दिया था तो वहीं मध्य प्रदेश में सरकार बरकरार रखी।

डॉ मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के 19वें मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने मुख्यमंत्री को शपथ दिलाई, अब जगदीश देवड़ा ने डिप्टी सीएम पद के लिए पद और गोपनीता की शपथ ली। राज्यपाल ने रीवा से विधायक राजेंद्र शुक्ला को उपमुख्यमंत्री पद के लिए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई

https://www.facebook.com/watch/live/?ref=watch_permalink&v=377973388095964

  • केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शपथ ग्रहण समारोह के मंच पर पहुंचे
  • भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी पहुंचे
  • केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच पर एक तरफ बैठे संतों का संतों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया
  • मंच पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी मौजूद, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी पहुंचे
  • हेलीकॉप्टर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना
  • देश के गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे भोपाल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंच चुके हैं। वहीं,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भोपाल पहुंचे।

सीएम योगी और धामी पहुंचे भोपाल, थोड़ी देर में शपथ लेंगे मोहन यादव

मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम थोड़ी देर में शुरू होने वाला है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मेहमान भी पहुंचने लगे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भोपाल पहुच गए हैं। महाराष्ट्र के सीएम भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भोपाल आ चुके हैं। उनके साथ महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी आए हैं।

मनोनीत सीएम मोहन यादव ने अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले खटलापुर मंदिर में पूजा-अर्चना की।

मोहन यादव के साथ दो डिप्टी सीएम भी लेंगे शपथ

जानकारी के मुताबिक बता दें एमपी में मोहन यादव के साथ-साथ राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। जबकि छत्तीसगढ़ में विजय शर्मा और अरुण साव को डिप्टी सीएम की शपथ दिलाई जाएगी। यह समारोह भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में होगा। इस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा समेत बीजेपी के कई दिग्गज शामिल हो रहे हैं।

छत्तीसगढ़ : विष्णु देव साय लेंगे सीएम की शपथ

वही, छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय आज शाम को सीएम पद की शपथ लेने जा रहे है। उनके साथ दो उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी शपथ लेंगे। विष्णुदेव साय के साथ उनके मंत्रिमंडल के सदस्य भी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में शपथ ग्रहण करेंगे। छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में से बीजेपी ने 54 सीटें जीत बहुमत हासिल किया था. यहां कांग्रेस के खाते में 35 सीटें गई थी।