दंपती की बाइक को ओवरटेक कर बदमाशों ने रोका; पति पर ताना कट्टा, पत्नी से लूटे गहने

स्वतंत्र समय, ग्वालियर

बाइक सवार बदमाशों ने एक दंपति पर कट्टा अड़ाकर गहने-नकदी लूट ली है। दंपति अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार से मिलकर लौट रहा था। अंधेरा होने पर बाइक सवार चार बदमाशों ने उनकी बाइक को ओवरटेक कर रोका फिर पति के सीने पर कट्टा तानकर पत्नी से मंगलसूत्र, चेन, पर्स जिसमें कैश रखा था लूटकर ले गए।
वारदात के बाद चक शंकरपुर के पास टोल से पहले की है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लुटेरों की तलाश में नाकाबंदी की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर लूट का मामला दर्ज कर लिया है।
ग्वालियर के इकोना गांव निवासी प्रदीप बघेल पुत्र चिम्मन सिंह बघेल प्राइवेट फर्म में जॉब करता है। मंगलवर को वह पत्नी रीना व बेटे के साथ दतिया में बीमार साले के बेटे को देखने के लिए गया था। बच्चे को देखने के बाद वह वापस आ रहा था। शाम करीब 7 बजे वह घुआं टोल से निकला था और करीब एक किलोमीटर दूर पहुंचा था कि तभी बाइक से चार युवक उनके पास आए और ओवरटेक कर बाइक आगे लगा दी। इसी समय एक बदमाश ने उनकी बाइक में लात मार दी। लात लगते ही बाइक अनियंत्रित हुई, जिसे नियंत्रण में करने के लिए प्रदीप ने ब्रेक लगाए और बड़ी मुश्किल से बाइक गिरते-गिरते बचाई।

पति और बच्चे पर अड़ाया कट्टा की लूट

जैसे ही बाइक रूकी चारों युवक उनके पास पहुंचे और एक बदमाश ने रीना के पति पर कट्टा अड़ा दिया और मारने की धमकी दी। जिसके बाद रीना से उसका पर्स, मंगलसूत्र व अन्य गहने छीन लिए। पर्स में 7 हजार रुपए नकद, मोबाइल व अन्य दस्तावेज रखे थे। एक दूसरे की जान खतरे में देख बाइक सवार दंपति खामोश खड़ा रहा।

पुलिस ने तत्काल की घेराबंदी

वारदात का पता चलते ही पिछोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद बदमाशों की तलाश में जिले की नाकाबंदी कराई, लेकिन बदमाश हाथ नहीं लगे है। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

टोल पर मिले सीसीटीवी कैमरे के फुटेज

पुलिस ने बदमाशों का सुराग लगाने के लिए टोल के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो टोल पर बदमाशों के फुटेज मिले हैं, लेकिन वाहनों के प्रकाश के कारण फुटेज साफ नहीं हैं। जिससे उनकी गाड़ी का नंबर व अन्य पहचान साफ नहीं हो पा रही है।

पुलिस का कहना

इस मामले में पिछोर थाना प्रभारी बलविंदर ढिल्लन ने बताया कि वारदात के शिकार पक्ष की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द ही लुटेरों का पता लगा लिया जाएगा।