स्वतंत्र समय, भोपाल
बुधवार का दिन नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के लिए अहम दिन था, सुबह शपथ लेकर विधिवत सीएम बने, दोपहर में पदभार संभालने से पहले उज्जैन जाकर बाबा महाकाल के दर्शन और पूजन अर्चन और शाम को भोपाल स्थित सीएम सचिवालय यानि मंत्रालय में फिर पूजन करके पदभार संभाला। इस मौके पर दोनों डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा भी शामिल रहे। इसके बाद सीएम डॉ मोहन यादव ने कैबिनेट की पहली बैठक मंत्रालय की पांचवी मंजिल पर ली। जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए। मप्र के धार्मिक स्थलों पर लाउड स्पीकर एवं डीजे के इस्तेमाल को लेकर भी अहम आदेश जारी किया गया है। इसके अलावा भी नियमों के खिलाफ खुले संचालित मांस या अंडे की दुकानों पर सख्ती की जाएगी। हर जिले में प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज खोले जाएंगे। बुधवार को मंत्रालय में नए सीएम डॉ. यादव ने पहली प्रेस कांफ्रेंस बुलाई, लेकिन यह प्रेस कांफ्रेंस ही करीब ढाई घंटे लेट हो गई, जिसका विरोध मीडियाकर्मी ने किया और बहिष्कार कर जाने लगे तभी सीएम के आने की जानकारी देकर मीडिया को रोका गया। जब सीएम पीसी लेने आए तक मीडियाकर्मियों ने विरोध जताया और सीएम ने कहा कि अगर पीसी लेट करने थी तो इतनी जल्दी क्यों बुलाया गया। देर से बुलाते। इस पर जनसंपर्क अधिकारियों ने मामले का पदाक्षेप कराया। फिर पीसी चालू हुई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेन्द्र शुक्ला के साथ ही मुख्य सचिव वीरा राणा, एसीएस स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
पहली कैबिनेट, पहला बड़ा फैसला, पहली पीसी में ही विरोध
कैबिनेट बैठक में ये निर्णय लिए गए…
- तय मापदंड के अनुसार ही लाउड स्पीकर एवं डीजे का इस्तेमाल किया जा सकेगा
- खुले में मांस या अंडे की दुकान पर सख्ती होगी। नियमों के तहत कर सकेंगे व्यवसाय
- हर जिले में पीएम एक्सीलेंस कॉलेज खोलेंगे। जहां नई शिक्षा नीति के तहत सभी कोर्स की पढ़ाई होगी
- स्टूडेंट्स की डिग्री और मार्कशीट के लिए डिजी लॉकर की व्यवस्था होगी। (सभी कॉलेज-यूनिवर्सिटी इसे चेक कर सकेंगी। सभी 52 निजी और 16 सरकारी यूनिवर्सिटी में ये लागू होगा)
- आदतन अपराधियों पर सख्ती, दंडात्मक कार्रवाई के साथ ऐसे अपराधी जमानत पर बाहर आएंगे तो जमानत निरस्त होगी
- तेंदूपत्ता बोनस प्रति बोरा 3 हजार रुपए से 4 हजार रुपए करने का निर्णय