स्वतंत्र समय, खंडवा/हरसूद
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मंत्रिमंडल का गठन इसी हफ्ते होने जा रहा है। संभावना है कि फिलहाल सीमित मंत्रिमंडल होगा, अगले 6 महीने यानी लोकसभा चुनाव बाद विस्तार हो सकेगा। दसी तरह मंत्रिमंडल में दावेदारी को लेकर भी कई सीनियर विधायकों ने दिल्ली तक दौड़ लगाना शुरू कर दी है। इधर, लगातार 8 बार से आदिवासी हरसूट सीट से विधायक विजय शाह का कहना है कि अब पार्टी नये लोगों को मौका दे रही है।
मंत्रिमंडल से सीनियर विधायकों के दूर रहने के संकेत मिल रहे है। निवर्तमान वनमंत्री विजय शाह लगातार कैबिनेट में काबिज है, वे उमा भारती सरकार से लेकर शिवराज मंत्रिमंडल में भी रहे है। वे अब तक आधा दर्जन मंत्रालय संभाल चुके है। लेकिन वर्तमान में जिस तरह केंद्रीय नेतृत्व ने दिग्गजों को सरकार से बाहर कर दिया है, ऐसे में मंत्रिमंडल में दिग्गजों को जगह मिलेगी या नहीं इस पर दैनिक भास्कर ने विजय शाह से बातचीत की।
विजय शाह ने कहा कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व इस बार नये लोगों को मौका दे रहा है। मैं मंत्री बनूंगा या नहीं यह भी संगठन तय करेगा। पार्टी आदेश करेगी तो लोकसभा चुनाव लडूंगा और केंद्रीय मंत्रिमंडल में रहूंगा। बता दें कि विजय शाह ने इस चुनाव में 60 हजार वोट के अंतर से जीत दर्ज की थी।