सिरफिरे आशिक ने युवती की सरेराह गोली मारकर की हत्या

स्वतंत्र समय, श्रीधाम

विगत दिवस स्थानीय गुरु नानक वार्ड स्थित सिंधी धर्मशाला के समीप सिंधी कालोनी के जाने वाले मार्ग पर सिरफिरे प्यार में अंधे आशिक युवक ने रात्रि लगभग 10 बजे ट्रेन से उतरकर पैदल अपने घर जा रही तभी पीछा करते हुए राह चलती युवती को गोली मारकर निर्मम हत्या की वारदात को अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाने के उपरांत लहूलुहान अवस्था में सडक़ पर पड़ी युवती को घटनास्थल केआस पास उपस्थित नागरिकों ने तत्काल एंबुलेंस की मदद शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच करने के उपरांत युवती को मृत घोषित दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बीती रात गुरुवार की रात्रि 10 से 10.10 बजे के बीच घटित उक्त घटनाक्रम का सीसी टीवी मे कैद हुए फुटेज प्राप्त कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है,बताया गया हैकि आरोपी एवं मृतक युवती जिसकी उम्र लगभग 20-22 वर्ष बताई गई है, थोड़ी दूरी बनाकर स्टेशन तरफ से साथ साथ चल रहे थेघटना की विडियो वायरल हो चुकी है। जिसमें अस्पष्ट सीसी टीवी फुटेज से ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपी एवं मृतिका एक दूसरे से परिचित थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका काजल साहू पिता महेश साहू गुरुनानक वार्ड निवासी नयाबाजार निवासी घटना घटित होने के कुछ मिनिटों पूर्व प्रतिदिन की तरह जबलपुर से ट्रेन जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस से मृतिका श्रीधाम स्टेशन पर उतरकर अपने घर की और लौट रही थीकि महज अपने घर से कुछ ही दूरी पर अज्ञात आरोपी द्वारा लडकी को गोली मार देने पर उसकी मौत हो गई। पूरे घटनाक्रम की पुलिस सूक्ष्मता से जांच करने में जुटकर सघनता से आरोपी की तलाश करने एवं सीसी टीवी फुटेज से आरोपी की शिनाख्त हो जाने पर पुलिस ने आरोपी के सभी सम्भावित ठिकानो पर दबिश देने के साथ ही वारदात घटित होने के उपरांत एडिशनल एसपी नागेंद्र पटेरिया सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मौकाए वारदात पर तत्काल पहुंचकर संपूर्ण घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली। वहीं इस पूरे घटनाक्रम के मामले में गोटेगांव एसडीओपी भावना मरावी ने बतायाकि आरोपी के बारे में लगभग जानकारी ज्ञात हो गई जांच पड़ताल पतासाजी तलाश जारी है घटना की वजह अभी खुलकर सामने नहीं आई लेकिन संभवता प्रेम संबंध को लेकर यह घटना घटित हुई है हम कुछ ऐसा प्रयास कर रहे हैं ठोस जानकारी पीएम होने के बाद ही क्लियर हो पाएगी अभी फिलहाल हम हर पहलू पर सूक्ष्मता से जांच कर रहे हैं,

विधायक ने अस्पताल पहुंचकर परिवार जनों को दी दिलासा

युवती को गोली मारे जाने की जानकारी मिलते ही रात्रि में ही विधायक महेंद्र नागेश ने अस्पताल पहुंचकर घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी लेकर रोष व्यक्त करते हुए आरोपी को शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने के पुलिस विभाग को निर्देश दिए जाने के उपरांत परिवार जनों को सांत्वना देकर दिलासा बांधते हुए कहाकि इस दुख की घड़ी में हम आपके साथ हर वक्त हर समय मदद के लिए खड़े रहेंगे,

साहू समाज ने किया चक्काजाम  नगर बंद का आह्वान करते हुए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन: विगत रात्रि में कु.काजल साहू की गोली मारकर हत्या किए जाने के उपरांत परिजनों एवं सर्व साहू समाज ने मिलकर शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने चक्काजाम कर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने एवं उसके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी करने के उपरांत नगर बंद करने का आह्वान करते हुए अस्पताल परिसर से जुलूस के रूप में हत्यारे को फांसी दो उसके घर पर बुलडोजर चलाया जाए एवं पीडि़त परिवार जनों को क्षतिपूर्ति राशि प्रदान की जाए जैसे अनेक प्रकार की नारेबाजी करते हुए नगर के प्रमुख मार्गो से होकर तहसील कार्यालय पहुंचकर मासूम काजल साहू की हत्या के विरोध में एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम का एसडीएम पूजा तिवारी को सौपकर हत्यारे के घर पर शीघ्र बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किए जाने की मांग की सर्व साहू समाज के हत्या की विरोध में नगर बंद की आह्वान पर दोपहर 12 बजे तक संपूर्ण नगर पूर्णत: बंद रहा हालांकि प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने काजल साहू के हत्यारे देवेंद्र उर्फ डीके पिता हरगोविंद पटेल 23 वर्षीय शिक्षक कॉलोनी निवासी को गिरफ्तार कर हिरासत में लेकर हत्या करने की वजह जानने के लिए पूछताछ कर रही है।

एकतरफा प्यार करता था आरोपी, शादी से मना करने पर दिया घटना को अंजाम

घटना के संबंध में पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका काजल साहू के परिवार जनों द्वारा अस्पताल ले जाने के उपरांत मार्ग प्रकरण दर्ज कर प्रारंभ प्रारंभिक जांच के उपरांत हत्या की आरोपी देवेंद्र कुमार पटेल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया अनुसंधान में आए तत्वों के अनुसार मृतिका काजल साहू जबलपुर में मिर्ची कैफे में काम करती थी आरोपी देवेंद्र पटेल उसे एक तरफा प्यार करता था और काजल से शादी करना चाह रहा था मृतिका ने आरोपी से शादी करने से इनकार कर देने की परिणाम स्वरूप आरोपी ने प्रेम की सी वंशीभूत होकर काजल की हत्या कर दी पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त पिस्तौल कारतूस का खोखा एवं मोटरसाइकिल पल्सर जप्त की आरोपी ने स्वयं प्रेम प्रसंग के चलते काजल की हत्या करना स्वीकार किया है आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस पुलिस अधीक्षक अमितकुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागेंद्र पटेरिया एसडीओपी भावना मरावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुभाष बघेल थाना प्रभारी कोतवाली थाना प्रभारी ठेमी थाना प्रभारी सुआतला थानाप्रभारी मूंगवानी के साथसाथ उपनिरीक्षक विजय धुर्वे दिलीपसिंह कामता प्रसाद एमडी यादव रितु उपाध्याय जेपी धुर्वे गजराज सिंह रंजीत पटेल चंद्रप्रकाश पटले प्रेम शंकर कहार सचिन सुमित मयंक नितिन संदीप गुप्ता पंकज राजपूत जितेंद्र ठाकुर सुमिततिवारी जागेश्वर बघेल नरेंद्र कुशवाहा रोहितकुमार की मुख्य भूमिका रही।