स्वतंत्र समय, भोपाल
बीजेपी की तर्ज पर अब कांग्रेस ने भी युवा चेहरों को मौका देते हुए तेजतर्रार युवा नेता और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी समेत तीन अन्य युवा नेताओं को मौका दिया है। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद हाईकमान ने प्रदेश कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव किया गया है। जीतू पटवारी को प्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया गया है। कांग्रेस हाईकमान ने पूर्व सीएम कमलनाथ को पीसीसी चीफ पद से हटाकर जीतू पटवारी को जिम्मेदारी दी है। वहीं उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष और दो बार के भिंड की अटेर से विधायक हेमंत कटारे उपनेता प्रतिपक्ष बनाया गया हैं। गौरतलब है कि जीतू पटवारी को तत्काल प्रभाव से मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उमंग सिंघार को सीएलपी लीडर और हेमंत कटारे को मध्य प्रदेश का उपनेता बनाया गया है।
विस सत्र और सडक़ पर हमलावर रहेगा विपक्ष
विस का विशेष सत्र कांग्रेस की नई नियुक्ति के बाद अब हमलावर नजर आएगा। सदन में सरकार को घेरने के लिए नेता और आदिवासी विधायक उमंग सिंघार हमला बोलेंगे और सरकार व भाजपा को घेरने के लिए जीतू पटवारी सडक़ पर प्रदर्शन और पार्टी की ताकत दिखाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। अब भाजपा संगठन और सरकार को उनके कार्यकाल को लेकर जोरदार विपक्ष की भूमिका में नजर आएगी।