स्वतंत्र समय, दिल्ली/ भोपाल
मध्यप्रदेश में आज डॉ. मोहन यादव कैबिनेट के चेहरे तय हो सकते हैं। इसे लेकर दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर बैठक चल रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं। बैठक में शामिल होने सीएम डॉ. मोहन यादव, दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेन्द्र शुक्ल, बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल भी पहुंचे हैं। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी इस बैठक में मौजूद हैं। ऐसा माना जा रहा है कि एमपी के लिए आज कैबिनेट के सदस्यों के नाम फाइनल हो जाएंगे। पहले विस्तार में कौन और कितने विधायक मंत्री बनेंगे, ये भी तय हो जाएगा। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल भी बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि जब भी हमें कोई नया दायित्व सौंपा जाता है, तो दिल्ली में कई विषयों को लेकर चर्चा होती है। आज भी बैठक हो रही है।
सीएम ने कहा था- यशस्वी नेतृत्व करेगा फैसला
मुख्यमंत्री यादव ने शुक्रवार को मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कहा था कि इसका फैसला यशस्वी केंद्रीय नेतृत्व ही करेगा। इसके बाद शनिवार को पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से मुख्यमंत्री यादव, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा को दिल्ली से बुलावा आया है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल समेत जीते हुए सांसदों को मंत्री बनाने पर भी फैसला होना है इसलिए बैठक पर सभी की निगाहें हैं। संगठन सूत्रों का कहना है कि रविवार को होने वाली बैठक के बाद 20 दिसंबर के पहले किसी भी दिन डॉ. मोहन यादव कैबिनेट का गठन कर लिया जाएगा।
13 दिसंबर को सीएम डॉ. मोहन यादव ने ली थी शपथ
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 13 दिसंबर बुधवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली थी। उनके साथ ही जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल ने डिप्टी ष्टरू के रूप में शपथ ग्रहण की थी। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए थे। शपथ लेने से पहले मोहन यादव ने कहा, सभी को साथ लेकर चलूंगा और सुशासन सुनिश्चित करूंगा।
सीएम ने स्थिर लग्न शुभ चौघड़िया में ली थी शपथ
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को सुबह 11.30 बजे स्थिर लग्न और शुभ चौघडिय़ा में शपथ ली थी। पं. चंदन श्यामनारायण व्यास ने बताया कि सुबह 11 बजे से 12.20 बजे तक शुभ चौघडिय़ा रहा। इसके साथ ही 11.09 से 12.42 बजे तक स्थिर कुंभ लग्न था। यह शनि का लग्न है। शनि न्याय के देवता हैं। इस दौरान शपथ लेने से मुख्यमंत्री का लंबा कार्यकाल रहेगा।