स्वतंत्र समय, उज्जैन
सोमवार तडक़े लगभग 3.30 बजे आगर से उज्जैन की ओर तेज रफ्तार से आ रही कार चक कमेड़ चौराहे पर रोड डिवाइडर में घुस गई। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए थे। सूचना के बाद 108 एम्बुलेंस जाकर घायलों को ले गई। लेकिन किस अस्पताल में ले गई और घायल लोग कौन थे, इसकी जानकारी तीन थाने की पुलिस को सोमवार शाम तक नहीं मिल पाई।
सोमवार को तडक़े लगभग 3.30 बजे आगर रोड के चक-कमेड़ चौराहे पर कार क्रमांक एमएच 14 जेयू 9126 रोड डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हुई। प्रत्यक्षदर्शी लोगों के अनुसार आगर की ओर से उज्जैन आ रही कार की रफ्तार काफी तेज थी। उसमें ड्रायवर के अलावा एक महिला व एक पुरुष बैठे थे। जो चक कमेढ़ के मोड पर रोड डिवाइडर से टकरा गई। इस दुर्घटना में लाल रंग की कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। ड्रायवर को गेट तोडक़र निकाला गया और उसके समेत कार में बैठे दो अन्य लोग गंभीर घायल हो गए थे। तुरंत 108 एम्बुलेंस और डायल 100 पर पुलिस को सूचना दी गई। लोगों ने बताया कि सूचना देने के 45 मिनिट बाद एम्बुलेंस यहां पहुंची और घायलों को लेकर अस्पताल के लिये रवाना हुई जबकि डायल 100 से पुलिसकर्मी आये। लोगों से चर्चा की और चले गये। उन्होंने डिवाइडर में फंसी कार को हटवाने के लिये भी किसी को नहीं कहा।
अस्पताल भी नहीं पहुंचाया घायलों को
आमतौर पर एम्बुलेंस 108 से किसी भी मरीज या घायल को सबसे नजदीकी सरकारी अस्पताल में तुरंत भर्ती कराया जाता है। रात 3.30 बजे चक-कमेड़ से 108 एम्बुलेंस ही घायलों को लेकर रवाना हुई थी। जिसे जिला अस्पताल पहुंचना था। जिला अस्पताल के एमएलसी रजिस्टर अथवा भर्ती रजिस्टर में रात 12 बजे बाद किसी भी एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति के भर्ती होने की जानकारी दर्ज नही थी।
आसपास थानों में कोई जानकारी नहीं
अस्पताल में भी घायलों को भर्ती नहीं कराया गया। चिमनगंज थाना पुलिस के मुताबिक रात में दो मामूली दुर्घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज की, लेकिन आगर रोड पर हुई इस घटना की अभी तक कोई सूचना या रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। चक-कमेड़ हमारे थाने अंतर्गत आता है। रात में एसआई जितेन्द्र सोलंकी गश्त में थे। उनके द्वारा दुर्घटना संबंधी कोई नोटिंग नहीं डाला है। भैरवगढ़ और घट्टिया थाना पुलिस के अनुसार इस तरह की दुर्घटना की सोमवार शाम तक सूचना नहीं पहुंची थी।