आर्थिक राजधानी के विकास का खाका खीचेंगे सीएम, मेट्रो की भी फिक्र

स्वतंत्र समय, इंदौर

हाल ही में नगरीय विकास के प्रमुख सचिव बनाए गए नीरज मंडलोई बुधवार को आर्थिक राजधानी आए और उन्होंने मुख्यमंत्री की आगामी यात्रा के बारे में बताया। साथ ही इस दौरान प्रशासनिक अफसरों की बैठक लेते हुए कहा कि इंदौर के विकास के लिए रोडमैप बनाया जाएगा। नवनियुक्त प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई ने प्रशासनिक अधिकारियों और शहर महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ बैठक की। नीरज मंडलोई ने बैठक के बाद कहा कि 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर की यात्रा पर आएंगे। इंदौर प्रवास पर मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव समीक्षा बैठक भी लेंगे, जिसमें इंदौर के विकास से जुड़ी कई बड़ी और दूरगामी योजनाओं का खाका तैयार किया जाएगा। मौजूदा सरकार में नीरज मंडलोई को मंगलवार को मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के एमडी का अतिरिक्त प्रभार भी मिला है। इस पर उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता इंदौर और भोपाल के मेट्रो प्रोजेक्ट को गति देने की रहेगी।

नए सीएम से इंदौर की उम्मीदें…

  • बेतरतीब यातायात को बेहतर करने की सबसे पहली और बड़ी जरूरत
  • अतिक्रमण कार्रवाई बढ़ा रही बेरोजगार, हॉकर्स जोन समय की मांग
  • खुदाई से शहर की आबोहवा बिगड़ रही, एक साथ खुदाई की बजाय चरण वार काम हो
  • प्रशासनिक कार्यालयों में नौकरशाही हावी, लोग लगा रहे चक्कर

मेट्रो का रोडमैप खीचेंगे

इस साल अक्टूबर में ट्रायल रन के बाद मेट्रो के काम की गति चुनावी माहौल में प्रभावित हुई थी। अब इस पर दोबारा फोकस किया जा रहा है। ज्ञात हो कि इंदौर और भोपाल में मेट्रो का काम एक साथ चल रहा है। ऐसे में सीएम की यात्रा के दौरान वे मेट्रो के कामों के भी जायजा लेने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि जल्द अंडरग्राउंड मेट्रो वर्क के लिए भी सिविल वर्क पूरा होने की उम्मीद है।

तीन फर्मों ने दिए टेंडर

इंदौर में रोबोट चौराहा से पलासिया तक के एलिवेटेड कॉरिडोर के लिए भी टेंडर मंजूर किए गए हैं। वहीं सुरक्षा मापदंडों के आधार पर भी निजी कम्पनी को ठेका दिया जाना है, जो सेफ्टी ऑडिट के साथ मेट्रो कोच, प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर, सिग्रल, ट्रेन कंट्रोल के साथ-साथ अन्य सेफ्टी सिस्टमों की जिम्मेदारी लेगा। बहरहाल, अब तक तीन फर्मों ने टेंडर सौंपे हैं, जिसमें से सटीक फर्म का चयन मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन करेगा।

कार्रवाई न होने पर सीएम ने दिए थे निर्देश

इंदौर के विजयनगर क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार की नाबालिग बच्ची के साथ तीन अक्टूबर के दिन स्कूल में 12वीं कक्षा के एक लडक़े ने अश्लील हरकत की। परिजन का कहना है कि बच्ची ने थाने में बयान दिए, जिसके बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई। इस पर परिजन मंगलवार को परिजन इंदौर कलेक्टर इलैया राजा टी के पास अपनी बात लेकर पहुंचे। परिजन ने बताया कि वे अपनी परेशानी लेकर उज्जैन सीएम मोहन यादव के कार्यालय गए थे। इसके बाद वहां से उन्हें इंदौर कलेक्टर कार्यालय जाने के लिए कहा गया। जब परिजन इंदौर कलेक्टर के पास पहुंचे, तब सीएम ऑफिस ने कलेक्टर को इस मामले की जानकारी भी दी गई और पूरी जांच के बाद तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा गया।