स्वतंत्र समय, बरेली
भोपाल से अमरकंटक जाते समय फोरलेन कोटपार जोड़ पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जोरदार स्वागत किया। जोड़ पर बने एक मैरिज गार्डन में बरेली नगर क्षेत्र के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं एवं महिलाओं ने जमकर नारेबाजी करने के साथ पूर्व मुख्यमंत्री चौहान का पुष्पहारों से जोरदार स्वागत किया गया।
चलती रहेगी लाड़ली बहना योजना: अल्प समय के लिए रूके पूर्व सीएम चौहान ने कहा कि मप्र परिवार है, भाई और मामा परमानेंट है, जनता की अपेक्षाएं पूर्ण होगी सदैव साथ खड़ा रहूंगा। मैं सभी का आभारी हूँ। चौहान ने कहा कि लाडली बहना योजना चलती रहेगी। चौहान के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ थी, धक्का लगने आगे पीछे होने की कार्यकर्ताओं में पूर्व सीएम चौहान के साथ सैल्फी लेने की होड़
लगी रही।
इनकी रही उपस्थिति
मैरिज गार्डन में पूर्व सीएम चौहान के आने का समय दोपहर 3 बजे था। तभी से सैकड़ों भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं महिलाओं की उपस्थिति रही परंतु चौहान का आगमन सवा दो घण्टे बिलम्व से सवा पांच बजे हुआ। पूर्व विधायक रामकिशन पटैल, भाजपा नेता हरनाम सिंह राजपूत, ठा. जोधाराम, शंकर सिंह मातावाले, नपं. अध्यक्ष हेमंत चौधरी, उपाध्यक्ष नेपाल सिंह राजपूत, नपं. के पार्षद जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटैल, राहुल पटैल, श्रीमती सीमा चौहान, श्रीमती पुनीता बिदुआ, घनश्याम सिंह रघुवंशी, विठ्ठल भूतड़ा, सुरेश बिदुआ, गोविंद सिंह पटैल, नंदू चांडक, अभिषेक राजपूत, ठा. केशरी सिंह, शेर सिंह चौधरी, अनेक ग्रापं के सरपंचों, जनपद सदस्यों सहित ग्रामों से आए एवं नगर के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं की स्वागत कार्यक्रम में भारी उपस्थिति रही।
पत्नी साधना करती रहीं इंतजार
स्वागत स्थल पर भारी संख्या में महिलाएं, बच्चीय और उत्साही भाजपा कार्यकताओं से अपने स्वभाव के अनुसार पूर्व सीएम चौहान सुख दुख की चर्चा रहे। चौहान के साथ सैकड़ों लोगों युवा सेल्फी के लिए उतावले बने रहे और सडक़ किनारे कार में बैठी पत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान के शीघ्र आने का इंतजारी करती रही।