Amazon Shopping: आज के समय में ज्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं। आज हमारे बीच कई बड़ी ई कॉमर्स वेबसाइट मौजूद है, जहां पर दुनिया भर की चीज आसानी से प्राप्त हो जाती है। ऐसे में लोगों की रूचि के अनुसार कई बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां मौजूद है, जो कि एक ही प्लेटफार्म पर सारी सुविधा मुहैया करवाती है, जिन पर समय-समय पर काफी अच्छे ऑफर भी मिल जाते हैं और महंगी चीजें काफी सस्ते में मिल जाती है।
Clearance Store सेक्शन
दरअसल यहां हम बात कर रहे हैं अमेज़न के Clearance Store सेक्शन के बारे में। ये सेक्शन यूज़र को अमेज़न की ऐप और वेबसाइट दोनों पर मिल जाता है। ये सेक्शन अमेज़न ऐप में दिए गए Deals & Saving पर टैप करने पर आपके सामने आ जाएगा। मौजूदा समय की बात करें तो अमेज़न के क्लियरेंस स्टोर में ग्राहकों को 70% की छूट का फायदा दिया जा रहा है। ये ऑफर ग्राहकों को फैशन, इलेक्ट्रॉनिक, होम अप्लायंस जैसी सभी चीज़ों पर मिलेगा।
50-70% की छूट
जानकारी के लिए बता दें फैशन प्रोडक्ट्स की बात करें तो यहां से कपड़े, सैंडल, ज्वैलरी, घड़ी, पर्स, और लगेज बैग को 50-70% की छूट पर घर लाया जा सकता है। इसके अलावा होम और किचन आइटम को ग्राहक 60% तक के डिस्काउंट पर घर ला सकते हैं। वहीं ग्राहक इलेक्ट्रिक फैन हीटर को 1,295 रुपये के बजाए 1,049 रुपये में घर ला सकते हैं। इसके अलावा लिंट रिमूवर को ऑफर के तहत 53% के डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है।
सभी कैटेगरी के सामान 50% तक की छूट
अगर आपको बच्चों के लिए कोई सामान, पर्सनल केयर आइटम या फिर ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदना है तो आपको ये सभी कैटेगरी के सामान 50% तक की छूट पर मिल जाएंगे। इसके अलावा अमेज़न क्लियरेंस स्टोर में से फर्नीचर, किताबें, सोफा, वीडियो गेम, गेमिंग एसेसरीज़, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर को भी काफी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है।