युवक की हत्या कर लाश झाडिय़ों में फेंकी, चेतक ब्रिज पर ऑटो चालकों के बीच हुआ था विवाद

स्वतंत्र समय, भोपाल

गोविंदपुरा थानां पुलिस ने मंगलवार रात चेतक ब्रिज पर ऑटो चालको के बीच हुए विवाद के बाद लापता हुए ई-रिक्श ऑटो चालक की लाश बुधवार सुबह इलाके से ही झाडिय़ो में बरामद की है। मामले में घटना के समय मृतक के साथ मौजूद दोस्त ने विवाद के बाद मृतक के साथ मारपीट कर उसकी हत्या किये जाने का आरोप लगाया है। हत्याकांड में मिली जानकारी के अनुसार खानूगॉव में रहने वाला 22 वर्षीय जैद उद्दीन पिता फजल उद्दीन ई-रिक्शा चालता था। सोमवार रात करीब 12 बजे वह अपने अन्य दोस्त शाहवर के साथ बीएचईएल दशहरा मैदान में चल रहे मेले के बाहर सवारी का इंतजार कर रहा था। लेकिन काफी समय तक जब उसे सवारी नहीं मिली तब वह दोनो चेतक ब्रिज की और चले गए। यहां एक ऑटो चालक उनके रिक्शा को टक्कर मारते हुए तेजी से निकल गया। ऑटो की टक्कर से उसका रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद जैद और शाहवर ने ने ऑटो चालक का पीछा कर आगे जाकर उसे रोकते हुए गाड़ी में हुए नुकसान की भरपाई करने की बात कही। इस बात को लेकर ऑटो चालक उनके साथ दुर्व्यवहार करने लगा।

विवाद बढऩे पर ऑटो चालक ने फोन कर अपने अन्य साथियों को आने को कहा। थोड़ी देर बाद ही करीब आधा दर्जन युवक डंडे और धारदार हथियार लेकर वहॉ आ गये और सबने जैद और शाहवर के साथ मारपीट करना शुरु कर दी। शाहवर जैसै-तैसै जान बचाकर मौके से भाग निकला लेकिन जैद उनके बीच फंसा रह गया था। दोस्त शाहवर ने जैद के परिवार वालो को सारी बात बताई। इसके बाद परिजन गोविंदपुरा थाने पहुंचे जहॉ काफी समय बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की। बुधवार सुबह पुलिस को गोविंदपुरा के शुक्रवारा मार्केट के पास जीबीएम स्कूल के पीछे झाडिय़ों में एक युवक की लाश पड़ी होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने लापता जैद के परिवार वालो को खबर देते हुए शिनाख्ती के लिये बुलाया था। परिवार वालो ने शव की शिनाख्त जैद के रुप में की। बताया गया है कि मृतक जैद का शव अर्धनग्न हालत में मिला है, और उसके शरीर पर चोटो और धारदार हथियार के कई निशान है। परिवार वालो का आरोप है कि मारपीट करने वाले युवको ने उसका अपहरण कर हत्या की है। वहीं पुलिस ने फिलहाल अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला कायम कर आगे की जॉच शुरु कर दी है। सुत्रो के अनुसार घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में मृतक जैद को कुछ लोग एक ऑटो में ले जाते नजर आ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि लापता युवक के मामले में गुमइंसान का प्रकरण दर्ज कर उसकी खोजबीन के प्रयास किये जा रहे थे।