खुशखबरी! नए साल से पहले ही LPG सिलेंडर के दाम में कटौती, 39.50 रुपए हुआ सस्ता, जानें नए रेट

नए साल से पहले आम जनता को बड़ा तोहफा मिल गया है। दरअसल, एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को कम कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक बता दें ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं। जिसके चलते घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 39.50 रुपए की कटौती की गई है।

ऐसे में नई कीमतें आज 22 दिसंबर से लागू हो जाएगी। जानकरी के मुताबिक आपको बता दें सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कीमत कम होने के बाद कमर्शियल सिलेंडर दिल्ली में 1757.50 रुपए, कोलकाता में 1869 रुपए, मुंबई में 1710 रुपए और चेन्नई में 1929.50 रुपए में मिलेगा। ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने क्रिसमस और न्यू ईयर के सेलिब्रेशन के पहले ही बड़ी छूट दी है।

कहां इस्तेमाल होते हैं कमर्शियल सिलेंडर

कमर्शियल 19 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर का होटल और रेस्तरां में इस्तेमाल किए जाते हैं। ओएमसी ने शुक्रवार को 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों अब कम कर दी हैं। कीमत कम होने से होटल और रेस्तरां रसोई गैस उपयोगकर्ताओं को कुछ राहत मिलेगी।

वहीं, घरेलू LPG सिलेंडर की बात करें तो अगस्त से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें स्थिर हैं, उसके रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आखिरी बार 30 अगस्त 2023 को घरेलु सिलेंडर की कीमत 200 रुपये कम की गई थी। IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, घरेलू एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये और मुंबई में 902.50 रुपये है।