MP News: मध्यप्रदेश में अब 18 साल से ज्यादा आयु वालों को भी TB की बीमारी से बचाने के लिए टीका लगाया जाएगा। बताया जा रहा इसमें अभी गंभीर बीमारियों से पीड़ित रोगियों के अलावा जो धूम्रपान करते है उनको भी शामिल किया जा रहा है। भारत सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के लिए मध्य प्रदेश को भी चुना है।
बता दें प्रदेश के 26 जिलों में 18 साल से ज्यादा आयु के लोगों को टीका की एक डोज लगाई जाएगी। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें अभी इन जिलों का चयन होना बाकी है। इस टीकाकरण शुरू करने की तारीख भारत सरकार द्वारा निर्धारित की जाएगी। फिलहाल अभी सिर्फ बच्चों को ही टीबी से बचाव के लिए बीसीजी का टीका लगाया जाता है। ऐसे में धूम्रपान करने वालों की पहचान के लिए सर्वे कराया जाएगा।
15 राज्यों में चलेगा पायलट प्रोजेक्ट
बता दें राज्य टीकाकरण अधिकारी डा. संतोष शुक्ला ने बताया है कि केंद्र ने पहले मात्र मध्य प्रदेश को ही पायलट प्रोजेक्ट के लिए चुना था, लेकिन अब इसमें करीब 15 राज्य शामिल हो गए हैं। इसकी तैयारी करने में ही बहुत समय लग जाएगा। इस संबंध में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को बताने के लिए एक कार्यशाला भी हो चुकी है।
डॉक्टर शुक्ला ने बताया है कि व्यक्ति के दाहिने हाथ में 0.1 मिली टीका लगाया जाएगा। ये टीका उन्ही लोगों को लगेगा जिनकी प्रतिरोधक क्षमता किन्हीं कारण से कम हो जाती है। इस बीमारी से लड़ने की क्षमता कम होने पर सबसे पहले टीबी जकड़ती है। एड्स से पीड़ित रोगियों को भी सबसे पहले टीबी होती है। इसका कारण उनकी भी प्रतिरोधक क्षमता बीमारी के चलते कम हो जाती है।
18 साल से ऊपर के इन लोगों को लगेगा टीका
- 60 वर्ष से ऊपर के सभी लोग
- डायबिटीज के रोगी
- बाडीमास इंडेक्स 18 से कम
- धूम्रपान करने वालों को
- HIV संक्रमित