स्वतंत्र समय, ग्वालियर
गोरखपुर उत्तर प्रदेश में अखिल भारतीय आदिवासी कश्यप कहार निषाद भोई समन्वय का समिति के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन गोरखपुर में बाबा गोरखनाथ गम्भीर ग्रह हॉल में आयोजित हुआए कार्यक्रम संयोजक जय प्रकाश निषाद पूर्व राज्य सभा सांसद, प्रथम सत्र कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद अजय निषाद बिहार, द्वतीय सत्र के सांसद धर्मेन्द्र कश्यप आंवला, चार बार लगातार सांसद रहे निषाद गंगाचरण राजपूत बिहार विधान परिषद् के नेता प्रतिपक्ष विधायक हरि साहनी ए समन्वय समिति के राष्ट्रीय समन्वयक राजा राम कश्यप कोटाए राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष नीरज कश्यप उत्तराखंडए केरल वरिष्ठ समाजसेवी बाबा गोरखनाथ मुंबई हाई कोर्ट के सीनियर एडवोकेट राजाराम गौंड, बिहार महिला आयोग की सदस्य नीलम साहनी जीए पूर्व विधायक दिल्ली श्री रंजीत कश्यप जीए हरियाणा से वरिष्ठ समाजसेवी आर डी कल्याण कश्यप, नीलम कश्यप, जज कैथल, ओमपाल कश्यप प्रधान, संजीव कश्यप, जय भगवान कश्यप रोहतक दिलीप कश्यप, मध्यप्रदेश ग्वालियर से युवा प्रदेश अध्यक्ष मनीष मांझीए सलकनपुर सीहोर से पिन्टू केवट ए गंगाचरण राजपूत व अन्य समाज सेवी रहे कार्यक्रम का संचालन गुरुचरण कश्यप व नीरज कश्यप, बाबा मार्तंड मांझी ने किया सभी 27 राज्यों 151 संगठनों के प्रतिनिधि और महानुभावों ने अधिवेशन में भाग लिया उत्तरप्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, केरल, मुंबई, छत्तीसगढ़, हरियाणा, दिल्ली, राजिस्थान, अन्य राज्यो से समाज के प्रतिनिधि पधारे, आयोजन में समाज मे शिक्षा पर जोर, राजनीति में हिस्सेदारी, व अपने अपने व्यवसाय से एक दूसरे को जोडक़र व्यवसाय हो सभी को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। मछुआरों को सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिलेए सरकारों से बात चीत कर लिखित में पत्र देनाए व पूरा समाज भारत का एक जुट होकर समाज एक दिशा में कार्य करे प्रगति करेए युवाओ को ओर प्रशिक्षित करना राजनीतिए समाजसेवीए व व्यवसाय मेंए एव सभी आये महनुभवो को कार्यक्रम आयोजक ने भगवान राम का भव्य मंदिर का प्रारूप मॉडल मन्दिर भेट कियाएए एव आगामी बेठक अब गुजरात के अहमदाबाद में होगी।