नए मुखिया अब सुशासन दिवस पर रोड शो के साथ इंदौर में लेंगे ग्रैंड एंट्री

स्वतंत्र समय, इंदौर

मध्यप्रदेश के नए मुखिया का अब संशोधित शेड्यूल जारी हुआ है और वे 26 दिसंबर की बजाय 25 दिसंबर को इंदौर आएंगे। इसमें बड़ा गणपति से कृष्णपुरा के रोड शो में भी शिरकत करेंगे जिसमें करीब एक लाख कार्यकर्ताओं के जुटने का दावा किया जा रहा है। महापौर पुष्यमित्र  भार्गव ने वीडियो संदेश के जरिए सीएम का नया शेड्यूल जारी किया है। इंदौर में वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे और इंदौर संभाग की समीक्षा बैठक भी करेंगे।  महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि 25 तारीख को अटल जी की जन्म जयंती को देश सुशासन दिवस के रूप में मनाता है। इसी दिन सीएम मोहन यादव भी इंदौर आएंगे।

सीएम का पहला इंदौर दौरा, खास बातें…

  • मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद डॉ. मोहन यादव का यह पहला इंदौर दौरा होगा। मुख्यमंत्री बड़ा गणपति से राजवाड़ा होते हुए कृष्णपुरा छत्री तक निकलने वाले रोड शो में शामिल होंगे।
  • वे हुकमचंद मिल के मजदूरों को मुआवजे के चेक वितरित भी करेंगे।
  • समारोह में पीएम नरेन्द्र मोदी भी ऑनलाइन जुड़ेंगे।

वीसी से संभागायुक्त ने ली जानकारी

संभागायुक्त मालसिंह ने इंदौर में होने वाली मुख्यमंत्री की बैठक की तैयारी के संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग से बैठक ली। उन्होंने आलीराजपुर से कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने इंदौर कलेक्टर और अन्य अधिकारियों से बातचीत कर तैयारियों के बारे में जानकारी ली।