सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘डंकी’ को लेकर काफी चर्चा में बने हुए है। सोशल मीडिया पर शाहरुख खान ही छाए हुए नजर आ रहे है। दरसअल, शाहरुख खान ने इस साल की अपनी तीसरी फिल्म रिलीज की हैं। इससे पहले एक्टर ने फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ से अपना धमाकेदार जलवा बिखेरा था। वहीं अब फिल्म डंकी भी अपनी जबरदस्त कमाई की और जा रही है।
फिल्म ने किया इतना कलेक्शन
पहले दिन के लिए ‘डंकी’ की एडवांस बुकिंग सॉलिड थी। पहले दिन के लिए बुकिंग से ही फिल्म ने 15 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया था। ‘डंकी’ की ओपनिंग का सारा खेल अब वर्ड ऑफ माउथ पर निर्भर था। गुरुवार को फिल्म के शुरूआती शोज से ही आए रिव्यू और जनता के रिएक्शन मिले-जुले रहे। लेकिन जिस टाइप की फिल्म ‘डंकी’ है, उस हिसाब से इसकी ओपनिंग फिर भी दमदार रही।
डंकी’ का पहला दिन शाहरुख के लिए यादगार
इसी साल शाहरुख की ‘जवान’ ने 75 करोड़ और ‘पठान’ ने 57 करोड़ नेट कलेक्शन के साथ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की थी। ऐसे में ‘डंकी’ की ओपनिंग थोड़ी छोटी जरूर नजर आती है। मगर ‘डंकी’ का पहला दिन शाहरुख के 30 साल लंबे करियर के टॉप 5 ओपनिंग दिनों में से एक है। इसलिए ये कहना गलत होगा कि ये कमजोर कमाई है। ऊपर से शाहरुख की पिछली दो फिल्में हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हुई थी इसलिए उनका मार्किट बड़ा था। ‘डंकी’ ऐसी फिल्म है जिसका मार्किट मुख्यतः उत्तर भारत में ही है।
ये है फिल्म की कहानी?
यह फिल्म चार दोस्तों की कहानी है। इसके ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया गया कि शाहरुख खान ट्रेन की गेट पर खड़े होकर कहते हैं कि ये कहानी मैंने शुरू की थी, लालटू से! इसे ख़तम भी मैं ही करूंगा… अपने उल्लू दे पत्थरों के साथ। डंकी फिल्म देखकर आपको यह समझ आ जाएगा कि ये एक यात्रा की कहानी है। जिसमें चार दोस्त हैं और उनकी पागलपन वाली दोस्ती के मजेदार किस्से।