दौलत भावसार, झाबुआ
मध्य प्रदेश में दो तिहाई बहुमत से बन गई भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री के रूप में डॉक्टर मोहन यादव और उपमुख्यमंत्री के रूप में जगदीश देवड़ा राजेंद्र शुक्ला की ताजपोसी हो गई है अब इंतजार है प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल के गठन का कौन-कौन इस मंत्रिमंडल में शामिल होकर अपने-अपने क्षेत्र की ताजपोसी करेगा आदिवासी अंचल झाबुआ और अलीराजपुर से भी दो प्रबल दावेदार है झाबुआ जिले के पेटलावद विधानसभा से श्री निर्मला भूरिया और अलीराजपुर जिले से अलीराजपुर विधायक नगर सिंह चौहान अब देखना है कि मंत्री के रूप में केंद्र और प्रदेश नेतृत्व किसको महत्व देता है? तो संसदीय क्षेत्र की बात करें तो रतलाम शहर से विधायक बने चैतन्य काश्यप बी मंत्रिमंडल में शामिल होने के दौड़ में ताल ठोकते नजर आ रहे हैं?
विकसित भारत संकल्प यात्रा धूम मचा रही है
जिले की 375 ग्राम पंचायत में मोदी की गारंटी विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंचेगी जिले के 6 जनवरी क्षेत्र में यह यात्राएं प्रारंभ हो गई है प्रतिदिन एक दिवस में दो ग्राम पंचायत में यह यात्रा अपना भ्रमण कर कार्यक्रमों को आयोजित कर केंद्र सरकार की योजनाओं से वंचित ग्राम वासियों को इसका लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है इन यात्राओं में ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पुरुषों के बजाय महिलाओं की उपस्थिति दर्ज हो रही है यात्रा के साथ जनपद क्षेत्र के हालात अधिकारी और कर्मचारी विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी साथ चल रहे हैं यात्रा में जनप्रतिनिधि भाजपा संगठन के पदाधिकारी से अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं!
जिले में सरपंच जनपद चरित्र पदों पर चुनाव
झाबुआ जिले में कई पंचायत में सरपंच के पद रिक्त हुए हमारे जनपद के पद भी रिक्त हुए उन पदों पर जिला प्रशासन द्वारा उपचुनाव कराए जा रहे हैं जिनको लेकर ग्रामीण जनता में भारी उत्साह है भाजपा और कांग्रेस से जुड़े समर्थक भी इन चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं!
मेघनगर से राणापुर तक सड़क मार्ग जर्जर
झाबुआ जिले के मेघनगर तहसील से लगाकर राणापुर वन क्षेत्र तक सडक़ मार्ग की हालत खस्ता हो चुकी है संबंधित विभाग कल अधिकारी शायद कोई बड़ी दुर्घटना का इंतजार करते नजर आ रहे हैं जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर तनवी हुडा किशोर ध्यान दें?