Guava Face Pack: हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसकी त्वचा बेदाग और खूबसूरत बनी रहे। आजकल लोगों में ग्लासी स्किन का बहुत क्रेज है। भाग दौड़ वाली जिंदगी के चलते लोग अक्सर अपनी स्किन को स्वस्थ रखने के लिए है या तो केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं या फिर पार्लर में महंगा ट्रीटमेंट करवाते हैं। लेकिन फिर भी इन चीजों से वो रिजल्ट नहीं मिल पाता है जो मिलना चाहिए।
एंटीऑक्सीडेंट्स, मिनरल्स और माइक्रो-न्यूट्रिएंट्स से भरपूर अमरूद को अगर ‘वंडर फ्रूट’ कहा जाए, तो गलत नहीं होगा। यह फल न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होता है, बल्कि इसके कई अद्भुत लाभ भी हैं। विटामिन-सी और पोटेशियम से भरपूर अमरूद आपको ठंड और ऐंठन से बचाता है। निखरी त्वचा के लिए अमरूद से बेहतर क्या ही होगा? इसमें मौजूद लाइकोपीन आपको हानिकारक यूवी किरणों और सनर्बन से बचाता है। इसलिए हम लेख के द्वारा आपके लिए अलग अलग आसान उपाय लाते रहते हैं। आज हम आपके लिए अमरूद का फेस पैक लेकर आए हैं जिसे आप आसानी से अपने घर पर बना सकते हैं, तो चलिए जानते हैं।
घर पर कैसे बनाएं अमरूद फेस पैक
अमरूद और शहद का फेस पैक
अमरूद और हनी का फेस पैक बनाना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको आधा पका अमरूद लेना है और उसे काट कर मिक्सी में पीस लेना है। इसका एक पेस्ट तैयार कर लीजिए और उसमें दो चम्मच शुद्ध शहद मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए। अब चेहरे को धोकर इसे लगाइए और आधा घंटा बाद सादे पानी की मदद से चेहरा धो लीजिए। आपका चेहरा चमकने लगेगा।