स्वतंत्र समय, सागर
शासन के आदेश अनुसार नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला द्वारा खुले में मांस, मछली विक्रय करने वालों के विरूद्ध गठित दल के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा कार्यवाही करते हुए संजय ड्राइव पर मछली विक्रेताओं से मछली जप्त कर नष्ट करायी। इसी प्रकार दल द्वारा मोतीनगर चौराहा स्थित विभिन्न दुकानों को बंद कराने की कार्यवाही की गई साथ ही दुकानदारों को हिदायत दी गई कि खुले में मांस मछली का विक्रय ना किया जाये अन्यथा उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। कसाई मंडी राहतगढ़ बसस्टेण्ड के पास नगर निगम मार्केट के सामने खुले में मांस, मछली विक्रय करते हुये पाये जाने पर 5 दुकानदारों रखे टपरों का हटवाये जाने की कार्यवाही की गई तथा जप्त किये गये मांस मछली नष्ट कराया गया।