MP Cabinet: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद अब सभी जगह मोहन का राज नजर आ रहा है। वहीं अब सबकी नजरें मंत्रिमंडल विस्तार पर टिकी हुई है। जिसके चलते मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव शनिवार को फिर दिल्ली पहुंचे। यहां वह बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकत करेंगे और रविवार यानी आज मंत्रिमंडल के नामों पर विचार विमर्श करेंगे।
मंत्रिमंडल के नामों पर लग सकती है मुहर
सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमंडल विस्तार में कुछ नामों को लेकर निर्णय लिया जाना था। इस नामाें पर सहमति के बाद भोपाल में मोहन कैबिनेट को शपथ दिलाई जाएगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह सहित केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की थी, हालांकि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मुख्यमंत्री की मुलाकात नहीं हो पाई थी।
चर्चा के बाद मंत्रिमंडल विस्तार पर अंतिम निर्णय होगा
दिल्ली में BJP शीर्ष नेतृत्व के साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव की आज बैठक होगी। इस मीटिंग में आज मंत्रिमंडल पर चर्चा के बाद मुहर लग सकती है। इस दौरान दिग्गज नेताओं की भूमिका को लेकर भी चर्चा होगी। माना जा रहा है कि पुराने चेहरों में परफार्मेंस के आधार पर कुछ मंत्रियों को फिर से मौका मिल सकता है। बीजेपी जातीय समीकरण के साथ ही क्षेत्र के प्रतिनिधित्व को भी प्राथमिकता दे सकती है।