Central Bank of India Safai Karmachari Recruitment: अगर आप भी नौकरी ढूंढ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। दरअसल, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया ने सफाई कर्मचारी सह उप-कर्मचारी और उप-कर्मचारी के पदों के लिए 484 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसकी तारीख 20-12-2023 से 9 जनवरी तक है इसकी लिंक नीचे दी गई है जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट Centralbankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा उत्तीर्ण/एसएससी उत्तीर्ण या इसके समकक्ष परीक्षा में पास होनी चाहिए। कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जानकारी के लिए बता दे ऑनलाइन परीक्षा में लैंग्वेज का नॉलेज होना बहुत जरूरी है। जिसमें इंग्लिश लैंग्वेज अनिवार्य है साथ ही जनरल अवेयरनेस इसके अलावा एलिमेंट्री साइकोमेट्रिक टेस्ट रीजनिंग क्षेत्र से भी प्रश्न पूछे जाएंगे। इंग्लिश लैंग्वेज का क्षेत्र 10 नंबर का होता है और इसके अलावा सभी अन्य क्षेत्र 20 नंबर के होंगे। परीक्षा कुल 70 नंबर की होगी।
उम्मीदवारों को सरकारी के दिशा निर्देश अनुसार बैंक के द्वारा तय किए जाने वाले कट ऑफ के अंक हासिल करना जरूरी है जो कि चारों क्षेत्र को पास करने योग्य होंगे। जिसके बाद उम्मीदवार को लोकल लैंग्वेज परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक बता दे इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को 19,575 रुपए से 22,535 रुपए प्रतिमाह वेतन भी दिया जाएगा। साथ ही इस पद का आवेदन करने के लिए आवेदन के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान कक्षा दसवीं पास और हिंदी भाषा का ज्ञान होना जरूरी है।
अगर कोई उम्मीदवार आवेदन करना चाहता है तो वह सेंट्रल बैंक भर्ती 2023 के आवेदन करने के लिए सबसे पहले नीचे दी गई लिंक पर जाना है। उसके बाद उम्मीदवार को आवेदन करने के ऑप्शन पर जाना है। इसके बाद आपके सामने आवेदन फार्म खुल जाएगा। इस फॉर्म को पूरी जानकारी के अनुसार दर्ज करना है, इसके बाद आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट और फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना होगा। वही जानकारी के मुताबिक बता दे इसके बाद आपको शुल्क का भुगतान करना होगा। साथ ही शुल्क का भुगतान करने के बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। आपका फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा।