MP News: मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर दिल्ली में मंथन, सीएम यादव के कई कार्यक्रम टले

MP News: मध्य प्रदेश में जब से मोहन सरकार आई है तब से मोहन का राज शुरू हो गया है। वहीं अब प्रदेश में मोहन सरकार की मंत्रिमंडल के गठन को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। वही मंत्री बनने की होड़ में लगे विधायक और नेताओं की धड़कनें बढ़ रही है। जानकारी के लिए बता दे मंत्रिमंडल को लेकर मोहन यादव का दिल्ली दौरा अभी जारी है। सीएम यादव के दिल्ली दौरे के कारण उनके भोपाल के कई कार्यक्रमों को टाल दिया गया है।

मंगलवार को हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार 

जानकारी के मुताबिक बता दे सभी का ध्यान इसी तरफ है कि मंत्रिमंडल का विस्तार कब होगा। इसी को लेकर खबरों के मुताबिक बता दें मंत्रिमंडल का विस्तार मंगलवार को हो सकता है। दिल्ली में सीएम की केंद्रीय नेतृत्व के साथ बैठक के बाद इसकी पुष्टि हो सकती है। हालांकि जैसे सीएम को लेकर नए चेहरे सामने आए हैं वैसे ही मंत्रिमंडल में भी नए चेहरों पर फोकस किया जा सकता है।

इन दिग्गजों के नाम शामिल

इनमें शैलेंद्र जैन, विजयपाल सिंह, अशोक रोहाणी, रमेश मेंदोला और विष्णु खत्री को जगह मिल सकती है। इसके अलावा अगर बात करें मोहन कैबिनेट में दिग्गजों की तो इसमें कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह, उदय प्रताप सिंह, और प्रहलाद पटेल का नाम शामिल है। अगर महिला कोटे से बात की जाए तो इसमें रीति पाठक, अर्चना चिटनीस, सपंतिया उइके, मालिनी गौड़, और कृष्णा गौर को मंत्री बनाया जा सकता है।