‘आप’ नेता का हमलावर पति गिरफ्तार; दीवाली पर रूचि गुप्ता पर किया था हमला

स्वतंत्र समय, ग्वालियर

आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रवक्ता रुचि गुप्ता को टारगेट कर फायरिंग करने वाला उनका पति पुलिस के हाथ लग गया है। वो शहर छोडक़र भागने की फिराक में थाए लेकिन स्टेशन के पास से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। गोलीबारी की घटना दीपावली की दोपहर उस समय की थी जब आप नेता अपने प्रतिष्ठान फिटनेस सेंटर एण्ड ब्यूटी सैलून रिवाइटल मंत्रा में पूजन कर रही थीं। पति आया और बिना इजाजत पूजन करने पर नाराज होते हुए ष्आपश् नेता को टारगेट कर गोलियां चला दी थीं। जिसमें दो कर्मचारी भी घायल हुए थे। लगभग सवा महीने बाद पुलिस ने हमलावर संदीप ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है।
शहर की विश्वविद्यालय थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि आम आदमी पार्टी की नेता पर कातिलाना हमला करने वाला हत्या के प्रयास का आरोपी आप नेता का पति संदीप ठाकुर को स्टेशन के पास देखा गया है। आशंका है कि वह शहर छोडऩे के चक्कर में है। करीब 40 दिन पहले से हत्या के प्रयास में आरोपी फरार था। अभी पिछले सप्ताह अग्रिम जमानत के लिए उसने कोर्ट में आवेदन दिया था जिसे जज ने खारिज कर दिया था। फरियादी की तरफ से वकील ने अग्रिम जमानत का विरोध किया था। आरोपी से अभी तक हत्या के प्रयास में उपयोग किया गया हथियार भी बरामद नहीं हुआ था। अग्रिम जमानत नहीं मिलने पर आरोपी संदीप ठाकुर रविवार को शहर से छोडक़र भागने की तैयार में था। पर पुलिस को समय पर सूचना मिली थी जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

ये है पूरा मामला

शहर के सिटी सेंटर स्थित एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के क्षेत्रीय कार्यालय में रिवाइटल मंत्रा नाम से फिटनेस सेंटर है। इसकी ऑनर आम आदमी पार्टी की प्रदेश स्तरीय नेता रुचि गुप्ता हैं। आप नेता का पति संदीप ठाकुर से कुछ समय से विवाद चल रहा है। 12 नवंबर को दीपावली के दिन रूचि अपने शॉप में पूजन करवा रही थीं। तभी संदीप वहां आ गया वह नशे में था और बिना उसकी इजाजत के पूजन करने पर नाराज था। इसी बीच उसने पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी। एक गोली रुचि के कर्मचारी निखिल शर्मा की पिंडली को रगड़ते हुए निकलीए जबकि दूसरी गोली उज्ज्वल त्यागी के पैर में लगी है। जब संदीप ठाकुर को पकडऩे का प्रयास किया गया तो वह बाहर खड़ी कार अपनी कार एमपी 07 सीएफ 1234 से भाग गया। जिस पर पुलिस ने घायल फरियादी निखिल शर्मा की शिकायत पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया थ।

पुलिस का कहना

इस मामले में एएसपी शहर ऋषिकेश मीणा का कहना है कि सवा महीने पहले दीपावली के पूजन पर रूचि गुप्ता पर फायरिंग कर ने वाले उसके पति को स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। अभी उससे पूछताछ की जा रही है।